रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगा हुआ एक ऐसा कालोनी भी है शहर में जहां रायगढ़-लैलूंगा के चक्कर मे यहां के निवासियों को बीते 10 साल से अधिक समय से कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसा नही है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नही, इस कालोनी के रहवासी एक दो बार नही बल्कि कई बार अपनी समस्या लेकर जिला कलेक्टर के दरबार मे अपनी शिकायत लेकर पहुंच चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन के शिवा कुछ मिला ही नही। इसी जर्जर सडक़ को लेकर मोहल्लेवासी आज फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपकर सडक़ सुधार की मांग दोहराई।
यूं तो रायगढ़ शहर के वार्ड नंबर 47 गोवर्धनपुर मार्ग में स्थित एश्वर्यम कालोनी में लोगों ने एक सपना संजोए अपने खुद के आशियाने में रहने यहां परिवार के साथ पहुंचे थे। उन्हें जरा भी एहसास नहीं था कि उनकी यह सोच सिर्फ एक सपना बनकर रह जायेगी और उनके तकदीर में सिर्फ और सिर्फ समस्या ही आने वाली है। अब इस कालोनी के रहवासी उस पल को कोसते हैं जब उन्होंने यहां परिवार समेत रहने का फैसला किया था।
इस कालोनी के सामने की एकमात्र सडक़ वैसे तो कई गांव के अलावा शहर को जोड़ती है परंतु 10 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद शहर से लगे हुए इस कालोनी मे विकास पहुंचा ही नही। सडक़ में बने बड़े-बड़े गड्ढे बरसात के दिनों में पता ही नहीं चलता की सडक़ में गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सडक़, एक दिन भी ऐसा नही बीतता जब इस कॉलोनी के रहवासियों को इस खस्ताहाल सडक़ से चोट नहीं पहुंची हो।
आज इस मामले को लेकर क्षेत्र के मोहल्लेवासी एक बार फिर एकजुट हुए और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सडक़ निर्माण की मांग उठाई। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि इसके बावजूद भी हालात वैसे ही रहे तो आगे जाकर क्षेत्र के लोग इक_े होकर आर्थिक नाकेबंदी करने को मजबूर हो जायेंगे।
डेंजर जोन बन चुकी है शहर की गोवर्धनपुर सडक़
मोहल्लेवासियों ने फिर उठाई सडक़ निर्माण की मांग
