रायगढ़। रविवार की शाम बालू भरने के नाम से घर से निकले युवक की सोमवार की सुबह सडक़ किनारे लाश मिली है। टेऊक्टर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार है पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी है। उक्त घटना रैरूमा चौकी क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रैरूमा चौकी क्षेत्र में शनिवार की शाम से बालू भरने गए युवक विकास भगत की टेऊक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झरन का रहने वाला है। मृतक युवक के परिजनों के अनुसार रविवार की शाम बालू भरने ससकोबा गया हुआ था।
सोमवार की सुबह विकास का शव सडक़ किनारे पड़ा हुआ था और मृतक युवक के बगल में महिंद्रा कंपनी की टेऊक्टर लावारिश हालत में खड़ी मिली, इस घटना के बाद से टेऊक्टर चालक मौके से लापता था। घटना की सूचना मिलते ही रैरूमा चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है।
टे्रक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत
