रायगढ़। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में जोगी जनता कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चंद्रपुर विधनसभा गीतांजलि पटेल, खुज्जी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी जनरल सिंह भाटिया, मोहला मानपुर से पूर्व प्रत्याशी संजीत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में आये नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है की छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्य और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर आज बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस पार्टी को मजबूत एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीताने का संकल्प लिया।इस अवसर पर उन्हें बधाई देकर, उनका स्वागत किया गया।
दो अक्टूबर चंद्रपुर विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेताओं, पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की थी।इस्तीफा देकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग करने वाले पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के नाम आवेदन सौंपकर यह यह लिखा था कि विगत कई दिनों से सोशलमिडिया के माध्यम से पढने एंव सुनने को मिल रहा है कि हमारे चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ, जुझारू, ईमानदार मिलनसार, सामाजिक कार्यकर्ता, गरीबो के साथी, दुर दृष्टि सोच रखने वाली सफल नेत्री,गीतांजलि पटेल से पार्टी द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्याहार किया जा रहा है। जिससे हमारे हमारे चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्त पदाधिकारी एव सदस्यों के अंतरसात्या को आघात पहुँचा है, ऐसे में सभी, पार्टी के काम को हार्दिक मन से नही कर सकते हैं। इसलिए हम सब पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्राथमिक सदस्यता से त्याग करते हैं।
जेसीसीजे को प्रदेश स्तर पर बड़ा झटका
गीताजंली पटेल सहित तीन पूर्व प्रत्याशियों ने थामा कांगे्रस का दामन
