रायगढ़। प्रभु ईशा मसीह के दोबारा जन्म को लेकर मनाये जाने वाला क्रिसमस पर्व देर रात रायगढ़ के सभी गिरजा घरों में धूमधाम के साथ मनाया गया। ईसाई समुदाय के लोग शाम से ही अपने ईष्ट ईशा मसीह की याद में गिरजा घर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करते हुए अमन शांति की दुआ मांग रहे थे और जैसे ही देर रात प्रभु ईशा मसीह ने दोबारा जन्म लिया तो पूरा गिरजा घर खुशियों से भर गया और सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए केक काटकर इस यादगार पल को साझा किया।
शहर के रामभांठा स्थित गिरजा घर में हजारों की संख्या में युवक-युवतियों के साथ-साथ बड़े बुजुर्गो ने भाग लेते हुए क्रिसमस पर्व को यादगार बनाया। इस अवसर पर उनका कहना था कि देश में अमन शांति बनी रही साथ ही साथ उनके परिवार में खुशियां बनी रहे। यही प्रभु ईशु से दुआ करते है और इस पर्व के दिन वे सबसे ज्यादा भावुक होकर ईशा मसीह को याद करते हुए उनके दोबारा जन्म होनें की खुशियां मनाते हुए पूरे देश में सभी वर्गो की कामना पूरी हो ये दुआ मांगते हैं और इस दिन उनका सबसे बडा दिन होता है। इसलिये वे इस दिन का इंतजार सालों से करते हैं।
ईशु के जन्म के बाद गिरजाघरों में देर रात तक रही रौनक
सुबह समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमत
