रायगढ़। बीती रात शहर के हेमू कालानी चौक में बेकाबू बोलेरो ने रोड पार कर रहे बाईक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे उसका पैर फेक्चर हो गया। वहीं घटना की सूचना पर चक्रधनगर पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए बोलेरो चालक की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: सरिया के ग्राम तोरा निवासी विश्वजीत निषाद (25 वर्ष) रायगढ़ के बेलादुला स्थित सिंधी कालोनी में किराए के मकान में पुट्टी का काम करता है। ऐसे में रविवार की रात करीब 10.30 बजे सामान लेने के लिए हेमू कलानी चौक आया था, जो बाइक से रोड पार कर ही रहा था कि उसी समय एक तेज रफ्तार से बोलेरो चालक आया और उसे जोरदार ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना होते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चक्रधरनगर पुलिस को दिया और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों द्वारा जांच किया गया तो पता चला कि उसका पैर फैक्चर हो गया। ऐसे में पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को पकडऩे के लिए हेमू कलानी चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
बोलेरो की ठोकर से बाईक सवार घायल, उपचार जारी
