रायगढ़। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। साथ ही जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कोविड जांच के लिए काउंटर शुरू किए जा रहे हैं। साथ ही सर्दी-खांसी के मरीजों को कोविड जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि अगर किसी व्यक्ति में कोविड का लक्षण मिले तो तत्काल उसका उपचार शुरू हो सके।
उल्लेखनिय है कि विगत कुछ दिनों से केरल और कर्नाटक में कोविड जेएन-1 के केस बढऩे के बाद अब राज्य शासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल और पीएचसी सेंटरों को भी अलर्ट कर दिया है। वहीं जिला अस्पताल में कोविड जांच के लिए एक काउंटर बुधवार से शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सेंपल कलेक्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में प्रभारी सीएचएमओ डॉ. आर.एन. मंडावी ने बताया कि शासन से आदेश मिलते ही सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके लिए वार्ड भी तैयार कर दिया गया है।
साथ अस्पताल आने वाले मरीजों में अगर सर्दी-खांसी की शिकायत मिलती है तो उसके लिए कोविड जांच अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि काउंटर पर ही तत्काल एनटीजन जांच की जाएगी,ऐसे में अगर किसी मरीज का पाजेटिव आता है तो उसका सैंपल पहले मेडिकल कालेज भेजा जाएगा, जहां आरटीपीसीआर जांच के बाद पाजेटिव आता है तो फिर सैंपल को रायपुर एम्स भेजा जाएगा, जहां यह पता चलेगा कि कहीं जेएन-1 तो नहीं है। अगर ऐसा पाया जाता है तो जिले में सतर्कता और बढ़ा दी जाएगी।
नए साल में होने वाले गेदरिंग को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे जिला अस्पताल में कोविड जांच के लिए काउंटर बन गया है, ताकि सर्दी-खांसी के मरीज आते हैं तो उनका सैंपल जांच किया जाएगा।
डॉ. आरएन मंडावी, प्रभारी सीएचएमओ, रायगढ़
गाईडलाइन पालन करने के निर्देश
इस संबंध में डॉ आर.एन मंडावी ने बताया कि शासन से निर्देश आते ही अस्पताल आने वाले मरीजों को गाईड लाईन पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, इस बार भी दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की थीम पर जागरूक किया जा रहा है। गाईड लाईन के अनुसार एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। सर्दी-खंसी, बुखार के लक्षण होने पर आरटीपीसीआर कोविड जांच कराएं। भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचें। बार-बार साबुन से हाथ धोंये, तथा हमेशा सिनेटाईजर का प्रयोग करें।
क्रिसमस व नए साल में बरते सतर्कता
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि देश में कोविड जेएन-1 का खतरा को देखते हुए अब क्रिसमस व नए साल में लोगों को सर्तकर्ता बरतने की जरूरत है, क्योंकि इस समय सभी जगह गेदरिग की स्थिति बनती है, ऐसे में अगर किसी एक भी व्यक्ति में कोविड की शिकायत आती है तो काफी लोग प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में पहले से ही सतर्कता बरतने की जरूरत है।