रायगढ़। बिती रात एनटीपीसी से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे दो सुरक्षागार्डों की बाइक की गति तेज होने के कारण पेंड़ से टकराई गई, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसडांड निवासी महेश सिदार पिता भोग प्रसाद सिदार (26 वर्ष) और झारखंड प्रांत के सिमडेगा जिला अंतर्गत कुरडेगा थाना क्षेत्र के ग्राम बघिमा निवासी मिलाप नायक पिता मोहन नायक (24 वर्ष) घरघोड़ा क्षेत्र के एनटीपीसी में सुरक्षागार्ड की नौकरी करते थे। ऐसे में शनिवार को भी दोनों ड्यूटी में आए हुए थे। जिससे रात में इनका ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों एक ही बाइक से वापस बांसडांड जा रहे थे। इस दौरान अभी लारीपानी मेन रोड के घाटी में पहुंचे थे कि इनकी बाइक गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक पेंड़ से इनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान अंधेरा होने के कारण किसी राहगीर की नजर नहीं पडऩे के कारण काफी समय तक दोनों युवक घायल हालत में पड़े हुए थे। ऐसे में सुबह करीब 6 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि दोनों युवक गंभीर हालत में पड़े हुए हैं तो इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरेां ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में पुलिस ने दोनों युवकों की पतासाजी कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया और उनके आने के बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।