रायगढ़। किन्नर समाज को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रणी बैंक रायगढ़ द्वारा रायगढ़ में विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (डीएफएस) के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किन्नर समाज को सुरक्षित और औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोडऩा है।
शिविर में प्रतिभागियों को बचत खाता खोलने की प्रक्रिया, बचत का महत्व, बजट बनाना, निवेश के सिद्धांत, निवेश में सुरक्षा, तरलता एवं लाभप्रदता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान वित्तीय साक्षरता के मूलभूत सिद्धांतों- कमाना, खर्च करना, उधार लेना, बचत, निवेश एवं बीमा सुरक्षा के बारे में सरल एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किन्नर समाज को स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा बैंकों द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
शिविर में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा, साइबर सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचाव पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक कमल किशोर सिंह ने साइबर फ्रॉड की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की जानकारी साझा की। शिविर में राजकुमार शर्मा, एफएलसी काउंसलर ने भी सहभागिता करते हुए वित्तीय निर्णयों से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह दी।
किन्नर समाज के लिए विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
सुरक्षित बैंकिंग, स्वरोजगार व साइबर सुरक्षा पर दी गई जानकारी



