रायगढ़। तमनार के बरकछार जंगल में भालू का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को वन अमला ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले के तीन शिकारी फरार हैं, जिनकी तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 जनवरी को वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि तमनार के बरकछार क्षेत्र में भालू का शिकार किया गया है। सूचना पर वन अमले ने जांच शुरू की। वहीं जोबरो निवासी संदेही पंकज एवं लाखन के घर की तलाशी ली। जहां वन्य प्राणी भालू के अंग बरामद किया गया। संदेहियों ने शिकार में शामिल अपने एक साथी मिट्टू का नाम भी बताया। ऐसे में वन अमला ने मिट्टू को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में संदेही ने अपराध स्वीकार किया व घटना स्थल की जानकारी दी। ऐसे मेें अमला घटना स्थल पहुंचा, जहां मृत भालू का शव बरामद किया गया। शव बरामद होने बाद तीन पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में शव परिक्षण किया गया। वहीं शव का सेम्पल फॉरेंसिक लैब परिक्षण के लिए भेजा गया है। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में मिट्टू पिता दिलेश्वर राठिया, 39 वर्ष, निवासी ग्राम जोबरो, थाना तमनार, पंकज पिता भरत लाल साहू, 37 वर्ष निवासी ग्राम पडिग़ांव थाना तमनार व लखन पिता नानकुन पटेल, 52 वर्ष, निवासी देवगांव थाना तमनार को पकड़ लिया गया है। वहीं अभी 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों के पकडऩे में इनकी रही भूमिका
इस मामले में तन्मय कौशिक (प्रशिक्षु) उप वनमण्डलाधिकरी, मनमोहन मिश्रा, उप वनमण्डलाधिकारी, संजय लकड़ा वन परिक्षेत्र अधिकरी रायगढ़ परिक्षेत्र, विक्रांत वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार परिक्षेत्र, देवेश पटेल प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, ललीत राठिया वनपाल, ऋषिकेश्वर सिदार वनपाल, राहुल गुप्ता वनरक्षक, प्रकाश साव वनरक्षक, आशीष वानी वन रक्षक एवं अक्षय, वाहन चालक आदि कर्मचारी/अधिकारी शामिल रहे।



