रायगढ़। तमनार मिलुपारा लालपुर से कल सुबह 7 बजे निकित साव पिता सोनाऊ राम साव नामक बालक दशमेश बस में चढक़र लैलूंगा की ओर आया था जिसके बाद यह बालक का कोई अता-पता नहीं लग रहा है देर शाम होने के बाद भी बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं इसका सुराग नहीं लगा तभी परिजनों द्वारा मिलूपारा पुलिस चैकी में इसकी सूचना दी गई परंतु अभी तक लापता बालक का किसी प्रकार का कोई खोज खबर नहीं लगा है बालक लालपुर का रहने वाला है। जो दशमेश बस में सुबह चढक़र लेलूंगा की ओर आया था जिसके बाद कहां है कहां नहीं कोई अता-पता नहीं है। परिजन पूरी तरह से परेशान है जहां कहीं भी यह बालक दिखता है या फिर किसी को कुछ इसके बारे में जानकारी हो तो दिए गए नंबर 8103668132,पर तत्काल सूचना करें।
14 वर्षीय बालक लापता, परिजनों ने मांगी मदद

By
lochan Gupta
