रायगढ़। दोस्तों के साथ बाइक से लाखा जा रहे एक कंपनी कर्मचारी अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे पिछे से आ रहे एक डंपर ने उसे कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी राजेंद्र सोरेन पिता नारायण सोरेन (25 वर्ष) लाखा में रहकर सुनील इस्पात प्लांट में सुरपरवाईजर का काम करता था, ऐसे में विगत दो दिन पहले अपने घर आया था, जिससे शुक्रवार को उसे ड्यूटी ज्वाइन करना था, जिससे अपने छोटे भाई और पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त के साथ सोल्ड बाइक से तीनों शुक्रवार को सुबह लाखा जा रहे थे। इस दौरान राजेंद्र बाइक में सबसे पीछे बैठा था और दोनों हाथ में राशन सामग्री का थैला पकड़ा हुआ था। जिससे सुबह करीब 10 बजे केलो डेम के पास पहुंचे थे कि अचानक राजेंद्र का अनियंत्रित होकर बीच सडक़ पर ही चलती बाइक से गिर गया। जिससे बाइक चालक को पता चला कि राजेंद्र गिर गया है, तो उसने बाइक को रोककर ही रहा था कि पीछे से तेज गति से आ रही एक डंपर के चालक ने राजेंद्र को कुचलते हुए निकल गई। ऐसे में मृतक के भाई व उसका दोस्त डंपर को पकडऩे के लिए बाइक दौड़ाया, लेकिन गति तेज होने के कारण वह उसी रफ्तार से निकल गया। जिससे घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर देखा तो अज्ञात डंपर चालक ने राजेंद्र सोरेन के कमर से नीचे बुरी तरह से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ऐसे में उसके शव को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने जांच में मृत घोषित करते हुए शव को मरच्यूरी में रखवा दिया। वहीं कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
खराब सडक़ के चलते हुआ हादसा
मृतक के परिजनों का कहना था कि सुबह के समय भारी वाहनों की रेलम-पेल लगी हुई थी, इस दौरान बाइक चालक ने हादसे से बचने के लिए बाइक को जैसे ही सडक़ किनारे लेकर आया तो सडक़ खराब के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे राजेंद्र सोरेन अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गया। तभी अज्ञात डंपर इसके ऊपर से ही गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि डंपर की गति काफी तेज होने के कारण उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विगत दो साल से राजेंद्र सोरेन सुनील इस्पात में काम कर रहा था, जिससे लगातार हो रहे हादसे के भय से उसने वहीं पर रहकर नौकरी करता था, लेकिन माहभर हो जाने के कारण उसने घर आया था। ऐसे में अब इसकी मौत हो जाने से घर में बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि वही एक कमाने वाला था, जिससे घर का खर्च चलता था।