रायगढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ और उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 मार्च मंगलवार को युवा संवाद कार्यक्रम का अयोजन उत्तम मेमोरियल कॉलेज सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ इस युवा संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वि विद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो. (डॉ.)ललित प्रकाश पटैरिया थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के.जी. कॉलेज रायगढ़ के पूर्व प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार तिवारी रहे। उत्तम मेमोरियल कॉलेज के संचालक संजय चौधरी के मार्गदर्शन और प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह के नेतृत्व में यह कार्यकम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया, अतिथि स्वागत के पश्चात् उद्बोधन का क्रम प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का द्वारा अयोजन की विस्तृत रूपरेखा एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन के माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन किया गया। अतिथि उद्बोधन के इसी क्रम में युवाओं के विशेष मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने राष्ट्रकवि दिनकर की प्रेरक पंक्ति उठे राष्ट्र तेरे कंधो पर… बढ़े प्रगति के प्रांगण में… के द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
युवाओं के बीच रहकर खुद को युवा महसूस करता हूं : कुलपति पटैरिया
युवा संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो.(डॉ.)ललित प्रकाश पटैरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भुमिका सबसे महत्वपूर्ण है, युवावस्था उत्साह उमंग और जोश से भरा रहता है उनमें सपने को साकार करने का संकल्प और ताकत होता है उन्होंने कहा कि युवा छात्र छात्राओं के बीच रहकर मैं भी खुद को युवा महसूस करता हूं।
प्रो.पटैरिया ने शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के अल्पकाल में ही उपलब्धि और विकास की यात्रा को भी रेखांकित किया। डॉ.पटैरिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजक मंडल को शुभकामनाएं भी दी।
युवा संवाद भावी भारत के निर्माण में युवाओं की भुमिका को सुनिश्चित करने का माध्यम है – डॉ. अंजनी तिवारी
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के पूर्व प्राचार्य डॉ. अंजनी कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा संवाद भावी भारत के निर्माण में युवाओं की भुमिका को सुनिश्चित करेगा, यह विकसित भारत का सपना देखने वाले युवाओं के विचारों को अभिव्यक्त कराने का बेहतर मंच है।
नवीन को प्रथम स्थान, सिमरन और अमन को मिला दुसरा और तीसरा स्थान
विकसित भारत ञ्च2047 के विषय पर आधारित युवा संवाद कार्यक्रम में रायगढ़ जिले भर के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया, सभी प्रतिभागियों द्वारा निश्चित समयावधि में विषयवस्तु पर अपने विचार अभिव्यक्त किया गया। विचार अभिव्यक्ति की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में अध्ययनरत एम.ए. द्वितीय सेम. के छात्र नवीन कुमार दुबे ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय तमनार के एम.ए. द्वितीय सेम. की छात्रा सिमरन रहीं और तृतीय स्थान उत्तम मेमोरियल कॉलेज के बी.बी.ए. के छात्र अमन चौधरी ने प्राप्त किया, तीनों विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं अतिथियों द्वारा भी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
निर्णायक के रुप में इन्होंने ने निभाई भूमिका
विकसित भारत युवा संवाद प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ के दीन एवं छात्र कल्याण अधिष्ठता अधिकारी एवं के.जी. कॉलेज हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.रविंद्र कौर चौबे, पालुराम धनानिया शासकीय महाविद्यालय रायगढ़ वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रीति तन्ना तथा शासकीय महाविद्यालय पुसौर के प्राध्यापक श्रीबच्छ भोय रहे, जिन्हें विश्वविद्यालय रासेयो परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
विश्वविद्यालय द्वारा उत्तम मेमोरियल कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का, महाविद्यालय संचालक संजय चौधरी, प्राचार्य गोमती सिंह, कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सौदागर चौहान और राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवकों और अध्ययनरत विद्यार्थियों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया आयोजकों की ओर से सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
युवाओं में होती है सपने को सच करने की ताकत : कुलपति
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली में युवा संवाद कार्यक्रम
