रायगढ़। तालाब में एक ग्रामीण की तैरती लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम उल्दा में बुधवार को तालाब नहाने गए ग्रामीणों ने देखा कि पानी की गहराई में किसी व्यक्ति का शव तैर रहा है। जिससे इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई, ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और घटना की सूचना खरसिया पुलिस को दी गई। जिससे अन्य ग्रामीणों की मदद से उक्त शव को पानी से बाहर निकाला गया तो गांव के लोगों ने उसकी पहचान गांव के हेतराम कंवर (55 वर्ष) के रूप में किया। वहीं उसके परिजनों का कहना था कि हेतराम मंगलवार को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया था, जिससे उसकी खोजबीन कर रहे थे, ऐसे में तालाब में लाश मिलने से आशंका जताई जा रही है कि नहाने के लिए तालाब गया होगा, जो गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया होगा। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
तालाब में मिली ग्रामीण की लाश

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
