रायगढ़। अभी तक लोग त्यौहार में घर जाने के लिए परेशान नजर आ रहे थे लेकिन अब त्यौहार बीतते ही वापस लौटने लगे हैं, जिसके चलते इन दिनों लगभग सभी ट्रेने पैक चल रही है, जिसके चलते ज्यादातर यात्री इन दिनों जनरल कोच में सफर कर अपने गंतब्य तक पहुंच रहे हैं, जिसके चलते यात्री ट्रेनों में पैर रखने तक जगह नहीं मिल पा रही है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां दिगर प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग आकर काम करते हैं, ऐसे में दीपावली व छठ पूजा के चलते यहां से हजारों लोग त्यौहार मनाने के लिए वापस चले गए थे, लेकिन अब त्यौहार बितते ही वापस आने लगे हैं। ऐसे में इन दिनों कोलकाता-हावड़ा रूट से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल सहित अन्य यात्री ट्रेनें में काफी भीड़ चल रही है। वहीं इन दिनों स्टेशन में ट्रेन आते ही स्थिति ऐसी निर्मित हो रही है, कि जितने लोग ट्रेन से उतरने वाले हैं उतने ही चढऩे वाले भी हो जा रहे हैं, जिसके चलते सुबह से देर शाम तक रेलवे स्टेशन यात्रियों से भरा नजर आ रहा है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि जो लोग त्यौहार मनाने के लिए घर गए थे वो अब वापस लौटने लगे हैं। साथ ही इस बार रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन तो चलाई गई थी, लेकिन ये ट्रेने छठ पूजा के पहले ही वापस आ गई, जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों का कहना है कि इधर जाने के लिए रेलवे द्वारा दो टे्रन को पूजा स्पेशल के नाम से चलाया गया, लेकिन ये दोनों ट्रेन छठ पूजा के पहले ही वापस आ गई, ऐसे में अब यात्रियों को वापस आने के लिए रुटिन के ट्रेनों से ही आना पड़ रहा है, जिसके चलते दिक्कते हो रही है।
जनरल बोगी में भी जगह नहीं
इन दिनों यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण जनरल बोगी के साथ-साथ रिजर्वेशन बोगी में भी जगह नहीं मिल रहा है। वहीं ज्यादातर यात्री जनरल बोगी का टिकट लेकर रिजर्वेशन बोगी में भी चढ़ जा रहे हैं, जिसके चलते जिन यात्रियों का सीट कंफर्म है उनको भी सफर के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ज्यादा यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिलने की स्थिति में वेटिंग टिकट से सफर कर रहे हैं। ऐसे में अगर पूजा स्पेशल ट्रेन त्यौहार के बाद वापस आई होती तो यात्रियों को काफी राहत मिलती।
स्टेशन में बढ़ी यात्रियों की संख्या
रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां यूपी-बिहार के काफी लोग प्लांट सहित इधर-उधर काम करते हैं, ऐसे में दीपावली त्यौहार से उनका जाना शुरू हो जाता है और छठ पूजा बितते ही वापस आने लगते हैं। जिसके चलते इन दिनों ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। साथ ही इन दिनों स्थिति ऐसी बन रही है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचती है तो धक्का-मुक्की शुरू हो जा रहा है। जिससे कुछ यात्री चढ़ पाते हैं तो कुछ को दूसरे ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे बच्चे व महिला यात्रियों को ज्यादा समस्या हो रही है।
छठ पर्व बीतते ही अप लाईन के ट्रेनों में बढ़ी भीड़
रेलवे स्टेशन में सुबह से शाम तक ट्रेनों के इंतजार बैठ रहे यात्री
