रायगढ़। स्टेशन परिसर में गस्त के दौरान आरपीएफ को एक लवारिस बैग मिली, जिसकी जांच करने पर उसमें चार किलो गांजा पाया गया है। जिसे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कोतवाली पुलिस को सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की सभी मुख्य मार्गों में जिला पुलिस द्वारा बेरियर बनाकर जांच किया जा रहा था, जिसके चलते तस्कर सडक मार्ग को छोडकऱ खुद को सुरक्षित करने के लिए ट्रेन मार्ग से तस्करी शुरू कर दिया है। जिससे स्टेशन के बाहर जांच के दौरान लगातार मादक पदार्थ गांजा की जब्ती हो रही है। ऐसे में विगत 15 नवंबर को शाम करीब 4 बजे रेलवे सुरक्षा पोस्ट रायगढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक संजय कुमार एस को मुखबीर से सूचना मिली कि स्टेशन के मेन गेट के बाहर सर्कुलेटिन एरिया के पूर्वी छोर में स्टेशन के दीवार के पास एक लवारिश पि_ू बैग पड़ा है, जिससे उपनिरीक्षक संजय कुमार एस ने आरक्षक रणबीर के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त बैग की जांच किया तो उसमें चार किलो 100ग्राम मदक पदार्थ गांजा पाया गया। जिससे उक्त गांजा को जब्त करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। साथ ही इसकी जानकारी रेलवे सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर को दी गई है।
माहभर मे तीसरी कार्रवाई
गौरतलब हो कि इन दिनों यात्री टे्रनों में गांजा की तस्करी जोरों पर हो रही है। ऐसे में अगर ट्रेनों की गहनता से जांच होती तो हर दिन गांजा सहित अन्य अवैध सामान के साथ आरोपी भी गिरफ्तार होते, वहीं अभी चुनाव के चलते उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आरपीएफ द्वारा स्टेशन के बाहर कड़ाई से जांच की जा रही है। जिससे इसके पहले दो गांजा के मामले सामने आए थे, जिसमें दोनों में आरोपी भी पकड़ाए थे, लेकिन अब आरपीएफ की सक्रियता को देखते हुए तस्कर द्वारा उक्त बैग को छोड़ कर फरार हो गया। जिससे तीसरे मामले में सिर्फ गांजा ही पकड़ाया है।
लवारिस बैग में मिला चार किलो गांजा
आरपीएफ ने जब्त कर कोतवाली पुलिस को किया सुपुर्द
