रायगढ़। शनिवार को सुबह रेलवे स्टेशन के सामने एक आटो चालक आपस में विवाद कर रहा था, इस दौरान समझाईश देने गए आरपीएफ जवान से ही उलझ गया, जिससे जवान ने डंडे से जमकर पीटाई कर दिया। जिससे नाराज आटो चालक संघ के सदस्यों ने स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद आरपीएफ अधिकारियों द्वारा समझाईश देकर मामले को शांत कराया गया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों रेलवे स्टेशन परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य विगत गई माह से लगातार चल रहा है, जिसके चलते आटो चालक इन दिनों स्टेशन के मुख्य गेट में ही आटो खड़ी कर सवारी का इंतजार करते रहते हैं, जिससे ट्रेन आने के बाद यहां गहमा-गहमी की स्थिति बन जाती है। जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए इन दिनों सुबह से ही आरपीएफ जवानों की तैनाती शुरू की जाती है, ताकि आटो को व्यवस्थित कर यातायात बहाल किया जाए, लेकिन जगह के अभाव में आए दिन यहां विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।
ऐसे में शनिवार को भी आरपीएफ के स्कार्ट जवान की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान सुबह करीब 9 बजे सोनूमुड़ा निवासी अमित राजपूत उर्फ गजनी (40 वर्ष) अपनी आटो को स्टेशन के सामने खड़ी करने को लेकर अन्य आटो चालकों से बहस कर रहा था, इस दौरान इनका विवाद धीरे-धीरे बढऩे लगा, जिससे आटो चालक अमित राजपूत आपस में गाली-गलौच करने लगा। जिसे देख आरपीएफ वाहन ने उसे गाली-गलौच करने से मना किया तो आटो चालक गजनी ने उससे ही उलझने लगा, जिससे जवान द्वारा पहले तो समझाईश दी गई, लेकिन इसके बाद भी वह शांत नहीं हुआ, जिससे परेशान होकर उसने आटो चालक को डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दिया। इस दौरान उसने इस कदर पिटाई कर दिया कि उसका कपड़े फट गए तो वहीं हाथ-पैर सहित चेहरे पर गंभीर चोट लग गया, जिसे देख अन्य आटो चालक एक जुट होकर दोनों को अलग कराया और अपने संघ के सदस्यों को इसकी सूचना देते हुए बड़ी संख्या में जुट गए और स्टेशन के सामने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आटो चालक आरपीएफ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया, इससे घंटो तक वाद-विवाद की स्थिति बनी रही।
काफी देर बाद मामला हुआ शांत
स्टेशन में हंगामे की सूचना मिलते ही आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आटो संघ के सदस्य व घायल चालक को समझाईश देना शुरू किया, लेकिन इस दौरान वे कानूनी कार्रवाई को लेकर अड़े रहे, लेकिन काफी देर समझाईश के बाद इलाज कराने व जवान से माफी मांगने की बात पर सहमती बनी, तब जाकर आरपीएफ द्वारा उसे अस्पताल भेजकर उपचार कराया गया, तब जाकर मामला मामला शांत हुआ।
स्टेशन में आटो चालक को आरपीएफ जवान ने पीटा
आपस में गाली-गलौच व शोरगुल करने को लेकर बढ़ा था विवाद, घंटाभर तक चला हंगामा
