रायगढ़। भाजपा प्रत्यासी ओपी चौधरी ने कहा किसान भाईयों को धान खरीदी के लिए भाजपा की गारंटी पर इतना विश्वास है कि रायगढ़ की मंडियों में धान नही आ रहा और किसान भाजपा की सरकार आने का इंतजार कर रहे है। सरिया मंडल के एक दर्जन गांवों में जन संपर्क करते हुए ओपी चौधरी ने कहा भाजपा की सरकार आने पर किसानो को एक एकड़ में 21 क्विंटल धान के लिए 3100 के हिसाब से 65 हजार एक सौ रुपए एक मुश्त मिलेंगे वही कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को एक एकड़ के लिए 64 हजार रुपए किश्तों में मिलेंगे। डबल इंजन सरकार की ताकत बताते हुए ओपी ने कहा कांग्रेस की सरकार में दम नहीं है इसलिए सरकार किसानो को एक मुश्त भुगतान नहीं कर पा रही है।महिलाओ को लेकर भी कांग्रेस की नियत में खोट है । भाजपा हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति माह डालेगी वही कांग्रेस ने महिलाओ को लेकर कोई घोषणा नही की है। इसके पहले मोदी जी ने राजनीति में महिलाओ की भागीदारी 33त्न सुनिश्चित कर दी है। ओपी ने मोदी की गारंटी को कांग्रेस के भरोसे पर भारी है। कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए कहा कांग्रेस यूवाओ के शिक्षा को लेकर मौन है जबकि शिक्षा सबसे आवश्यक है। भाजपा की गारंटी में उच्च शिक्षा हेतु ्रढ्ढढ्ढरूस् की तर्ज पर उच्च शिक्षण संस्थाओं का निर्माण शामिल है। सत्ता आते ही कांग्रेस ने भर्ती में घोटाला किया भाजपा यह विश्वास दिलाती है कि युवाओं के सपने बेचा जो घोटाले किए है भाजपा सबकी जांच कराएगी। आज सरिया मंडल के बिलाईगढ़ (स),कंडोला,भिखमपूरा,बोकरामुड़ा,दुलमपुर,सुखापाली,कटंगपाली,मौहापाली,तोरेसिंघा,बांजीपाली,मुंगलीपाली,गिरुलपाली,
पुरेना,गोबर सिंघा में जन संपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही,कैलाश पण्डा,परदेशी प्रधान,अजय जवाहर नायक, चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही,सेवक पटेल,जुगल अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल, स्वप्निल स्वर्णकार,अरूण शराप,शशी डनसेना,जयरतन पटेल,दशरथ साहू, रामकुमार नायक,राजकिशोर पाणिग्राही,गजपति डनसेना,राधाकांत देहरी,मुरारी नायक सहित भाजपा कार्यकत्ता मौजूद रहे।
अमीर हो या गरीब हर महिला को मिलेंगे एक हजार प्रति माह
कांग्रेस किश्तों में प्रति क्विंटल धान का दाम 64 हजार दाम देगी वही भाजपा देगी एक मुश्त 65 हजार, डबल इंजन सरकार बनेगी भाजपा के संकल्प की गारंटी, सरिया मंडल के एक दर्जन गांवों में पहुंचे ओपी चौधरी
