रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विगत 26 जनवरी को शहर के रोटरी चौक में क्लब संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव राजा टॉक व कार्यक्रम अध्यक्ष रोट कल्पेश पटेल, रोट नयन अग्रवाल, रोट मनीष जायसवाल व रोट उत्पल जायसवाल के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। रोटरी चौक को तिरंगे झंडे व गुब्बारे से सजाया गया था। जिसकी खूबसूरत देखते ही बन रही थी। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान से हुआ। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों को, शहरवासियों को व बच्चों को गणतंत्र दिवस की खुशी में प्रसाद, नाश्ते व टॉफी बांटी गई। कार्यक्रम स्थल भारत माता के जयकारे से गूंजित हो गया।
शाम को देशभक्ति कार्यक्रम
क्लब के सभी सदस्यों ने सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात शाम को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। जिसमें शहर के सिंगर सोनम सिंह, अंबिकेश घोरे, भावेश सावर्णकर व दीपक जायसवाल ने एक से बढक़र एक देश भक्ति गीत सुनाकर अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। वहीं मधुर देश भक्ति गीतों के साथ क्लब के सभी सदस्यगण हाथों में तिरंगा लिए व भारत माता का जयकारे लगाते हुए भाव – विभोर होकर मस्त झूमे। इसी तरह क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल एवं रोट राजेश अग्रवाल ने भी गीत गाकर और कुछ कविताएं सुना कर समां को और बहुत बेहतरीन किया। इस आयोजन का सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने आनंद लिया व सभी ने सराहना की।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।वहीं आयोजन में रोट तरुण अग्रवाल, रोट बलबीर सिंह टुटेजा, रोट नीरज गुप्ता, रोट प्रकाश मसंद, रोट अजय बेरीवाल, रोट सुबोध खेरीवाल रोट उमेश थवाइत, रोट महेंद्र जायसवाल, रोट बबलू जायसवाल, रोट महेश अग्रवाल, रोट रोशन अग्रवाल रोट दिलीप अग्रवाल, रोट संजय अग्रवाल (पप्पू भैया), रोट सूरज पटेल, रोट सूरज अग्रवाल, रोट राजेश अग्रवाल, रोट दीपक डोरा, रोट सरस गोयल, रोट किशोर बंसल, रोट मनोज श्रीवास्तव, रोट विजय अग्रवाल (पेटी ), रोट विनोद अग्रवाल रोट प्रमोद अग्रवाल, रोट अजय केडिया, रोट मनोज श्रीवास्तव इसी तरह रोटेरियन फैमिली से रोटेरियन उर्विशा पटेल, सीमा गुप्ता, डॉ प्रीति टॉक, नूपुर गुप्ता, राधा बेरीवाल , बबीता अग्रवाल, राधा अग्रवाल, पप्पल अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
रोटरी चौक में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन
