पखांजुर। सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, कलपर जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान नदी किनारे पहाड़ी इलाके से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई 5-5 किलो वजनी कुल 6 प्रेशर कुकर आईईडी बरामद की गईं। इसके अलावा मोदेमरका नदी के किनारे से 3 नग आईईडी भी सुरक्षाबलों को मिली हैं। बरामद सभी आईईडी अत्यंत घातक बताई जा रही हैं, जिन्हें नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की सहायता से सभी आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है, जिससे सुरक्षाबलों और ग्रामीणों को संभावित खतरे से बचाया जा सका। बीएसएफ और जिला पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार सघन सर्चिंग अभियान लगातार जारी है इस सफल कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबलों का मनोबल और अधिक मजबूत हुआ है, वहीं नक्सलियों में हडक़ंप मचा हुआ है।



