रायगढ़। अदाणी पॉवर लिमिटेड की छोटे-भंडार (रायगढ़) परियोजना परिसर में 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में कर्मचारियों के साथ उनके परिवारजनों ने भाग लिया। स्टेशन हेड श्री शशधरा दास और प्रोजेक्ट हेड श्री अजीत राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई।
इस अवसर पर परियोजना और ओ एंड एम विभाग में कार्यरत 41 अधिकारी-कर्मचारियों तथा 15 सुरक्षा पर्यवेक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक समिति के सहयोग से कर्मचारियों के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए। स्थानीय विद्यालयों के छात्रों और सीएसआर संचालित सिलाई केंद्र की युवतियों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा घरेलू उत्पादों और हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी एवं बिक्री आयोजित की गई। अदाणी फाउंडेशन की उत्थान परियोजना के तहत आसपास के विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हुए। यह आयोजन संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी और देश के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
अदाणी पॉवर छोटे-भंडार में गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस



