रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की पहल से हर वर्ष रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी व क्लब सदस्यों की पहल से बड़ी भव्यता के साथ राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाता है।वहीं इस बार भी क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में आज 30 जनवरी को शहर के रामलीला मैदान में रात 8 बजे से नि:शुल्क अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।



