रायगढ़। रायगढ़ नगर की सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री श्याम लखदातार सेवा समिति द्वारा फरवरी माह में बाबा श्याम की निशान यात्रा व भव्य कीर्तन का आयोजन किया है। यह समिति का चौथा वर्ष है लगातर तीन वर्षो प्रतिवर्ष कीर्तन का आयोजन कराया जा रहा है। इस आयोजन में समिति द्वारा पाँच वैवाहिक जोड़ों का विवाह भी संपन्न कराया जाएगा। इसमें विवाह का संपूर्ण खर्च समिति द्वारा दिया जाएगा एवं जोड़ों को उपहार दिए जाएंगे। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस कार्यक्रम का प्रथम निमंत्रण राजस्थान सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में दिया गया। समिति के सदस्यों ने खाटू श्याम मंदिर जाकर बाबा को निमंत्रण दिया एवं सफल आयोजन की प्रार्थना की।
समिति के सचिव करण अग्रवाल ने कहा की बाबा श्याम की कृपा से प्रतिवर्ष आयोजन हो रहा है और यह चौथा वर्ष है। इस वर्ष समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया की कीर्तन के साथ-साथ विवाह योग्य पाँच वैवाहिक जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। जिसका संपूर्ण खर्च समिति द्वारा दिया जाएगा एवं नव दम्पति को उपहार स्वरूप जीवन यापन का सामान दिया जाएगा। आयोजन में प्रथम दिन 12 फरवरी को नगर में बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी एवं 13 फरवरी को गाँधी गंज मैदान में कीर्तन कृतार्थ का आयोजन किया जा रहा है। कीर्तन के लिए देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाह को आमंत्रित किया गया है। जिसमें सौरभ शर्मा (कोलकाता),रेश्मी शर्मा (समस्तीपुर), शीतल पांडेय (दिल्ली) अपने मीठे भजनों से बाबा को रिझाएंगे। श्री श्याम लगातार सेवा समिति ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों को अधिक से अधिक निशान यात्रा एवं कीर्तन में शामिल होने का आग्रह किया है। विवाह योग्य जोड़े समिति से संपर्क कर सकते है।
राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा को कृतार्थ कीर्तन का दिया गया निमंत्रण
12 फरवरी को निशान यात्रा 13 को भव्य कीर्तन



