सारंगढ। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी योजना किए जाने व इसके प्रावधानों में बदलाव के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आंदोलन कर रही है। इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना देश के जन मन का अपमान है। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकास खंड में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पदयात्रा निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी। ग्रामीणों किसानों और मजदूरों को मनरेगा से जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया गया। दीपक बैज की अगुवाई में पदयात्रा ग्राम बहलीडीह से प्रारंभ होकर लामीपाली, सेमीकोट और चिंगरीडीही होते हुए ग्राम पिक्रीपाली में सभा किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पदयात्रा के दौरान किसानों व मजदूरो से सीधे संवाद किया और गांव के बच्चों को गोद में पकड़ा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार मनरेगा की रोजगार गारंटी को कमजोर करने की साजि़श रच रही है यदि मनरेगा को इस तरह बदला गया तो ग्रामीण मजदूरों को रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा मजबूरी में पलायन करना पड़ेगा। छग सरकार द्वारा बिजली बिल पर बढ़ोतरी, एवं किसानों के धान खरीदी में हो रही परेशानी को लेकर राज्य सरकार पर भडक़े। पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को भौतिक सत्यापन के नाम पर परेशान कर रही है जिसके लिये हम किसानों के हित मे डटे हुए हैं। सारंगढ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचन्द देवांगन, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने भी सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आलोक चंद्राकर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचन्द देवांगन, जिला समन्वयक विकास शर्मा, रायगढ़ जिला अध्यक्ष शाखा यादव, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक पद्मा मनहर, संदीप अग्रवाल,सूरज तिवारी, बिनोद भारद्वाज, नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा मनोहर मंजूलता आनन्द, शरद यादव, अनिल शुक्ला, ताराचन्द पटेल,गोपाल बाघे, उग्रसेन साहू,राकेश पटेल, रामनाथ सिदार,लकेश्वर देवांगन,भीष्म साहू, सतीश श्रीवास,नितिन बंजारे, कन्हैया सारथी,महेश देहरी,संजय दुबे,पुरषोत्तम साहू, राजू नायक,शुभम बाजपेई, अभीषेक शर्मा, विषिकेशन चौहान, के अलावा हजारो कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पदयात्रा में शामिल रहे।
दीपक बैज ने मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार



