रायगढ़। बिजी जी राम जी योजना के संबंध में आयोजित कार्यशाला में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा योजना का नाम भगवान राम के नाम पर रखे जाने पर भी कांग्रेस को आपत्ति है। राहुल गांधी द्वारा राम की बजाए ग्राम नाम का जिक्र किए जाने पर आपत्ति जताई। महात्मा गांधी ने मृत्यु के पहले हे राम कहा था । नारायण चंदेल ने कहा इस योजना में तकनीक का इस्तेमाल कर इस तरह से प्रभावी बनाया गया है जिससे गड़बड़ी की संभावना को रोका जा सके। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर मनरेगा को लेकर विरोध की ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया। सांसद राधेश्याम राठिया ने कार्यशाला में कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा योजना मनरेगा का उन्नत एवं व्यापक स्वरूप है, जिसे वर्ष 2025 में लागू किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का विस्तार, स्थायी एवं टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण तथा वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने कहा यह योजना गरीबी मुक्त रोजगार युक्त आत्मनिर्भरता भारत का संकल्प पूरा करेगी। देवेंद्र प्रताप ने कहा केंद्र सरकार ने ‘विकसित भारत-जी राम जी कानून लागू किया है, जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। योजना लागू करने की शुरुआत गांवों से ही होगी, क्योंकि गांव मजबूत होंगे तभी देश आगे बढ़ेगा। जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने कहा विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम मनरेगा से कई मायनों में भिन्न है। इसके लागू होने से मनरेगा में मौजूद विसंगतियां खत्म होगी। मनरेगा में भ्रष्टाचार की संभावनाएं मौजूद थी। जिसे कांग्रेस सरकार दूर नहीं कर पा रही थी। मोदी सरकार ने मजदूरों के हक में पडऩे वाले भ्रष्टाचार के पंजे पर रोक लगाई है। सरकार एक बेहतर और प्रभावी कानून लेकर आई है, जिससे भारत की ग्रामीण आबादी को वास्तविक लाभ मिलेगा। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में महापौर जीवर्धन चौहान भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित संगठन के जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति रही। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय में आयोजित विकसित भारत-जी राम जी योजना से संबंधित कार्यशाला में शामिल होने विशेष रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे ।पत्रकारों से चर्चा के दौरान नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया। मनरेगा पर करीब 11 लाख करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद अपेक्षित ग्रामीण विकास नहीं हो पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां रोजगार की जरूरत नहीं थी, वहां भी मनरेगा का पैसा खर्च किया गया कांग्रेस कार्यकाल में यह योजना ‘लूट की गारंटी’ बनकर रह गई। विकसित भारत-जी राम जी के तहत रोजगार दिवस बढ़ाए जाने का निर्णय लेते हुए 100 दिनों के बजाय अब 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाएगी। नई व्यवस्था में धन के दुरुपयोग की कोई गुंजाइश नहीं होगी और हर योजना की निगरानी नीचे से ऊपर तक की जाएगी।बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण जलापूर्ति से जुड़ा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जिससे ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। इसके पहले कांग्रेस बहुत से नियमों को लेकर अफवाहें फैलाती रही। कांग्रेस के दुष्प्रचार से बचने की सलाह देते हुए भाजपा नेताओं ने कहा सीएए के समय भी विपक्ष ने इसी तरह का दुष्प्रचार करके मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश की थी कि इस कानून से नागरिकता छिन जाएगी, लेकिन आज तक किसी की नागरिकता नहीं छीनी गई।



