रायगढ़। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर अड़भार बजार चौक देवॉगन मोहल्ला मे स्थित श्री श्याम कृपा ऑनलाईन सेन्टर में शनिवार दिनांक 11मई 2024 को दबिश देकर दुकान संचालक को रेलवे के अवैध ई टिकट बनाते पकड़ा और रेल अधिनियम के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि दिनांक-11 मई 2024 को रेसुब पोस्ट रायगढ़ में उनके नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम जिसमे उप निरीक्षक संजय कुमार एस हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबीर सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस अडभार के सहयोग से बजार चौक देवॉगन मोहल्ला मे स्थित श्री श्याम कृपा ऑनलाईन सेन्टर में समय लगभग 13:05 बजे दबिश दिया गया। उक्त दुकान में दुकान संचालक मिला पूछने पर नाम व पता- राजेश्वर प्रसाद, पिता-श्री. भुवनेश्वर, उम्र-23 वर्ष, निवासी- वार्ड क्रमांक-06 मकान नंबर-08, देवॉगन मोहल्ला, अड़भार, थाना-अडभार, जिला-सक्ती, (छ.ग.) बताया। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रॉनिक समानों का जांच हेतु नोटिस दिया गया एवं आदेश प्राप्त कर जांच किया गया और पाया कि राजेष्वर प्रसाद स्वयं के मोबाईल द्वारा एक नग व्यक्तिगत यूजर आई.डी. से 07 नग (पूर्व) रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाना पाया गया। जिससे धारा-143 रेलवे अधिनियम मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
श्री श्याम कृपा ऑनलाईन सेन्टर में आरपीएफ की दबिश
