रायगढ़। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड के शुभारंभ एवं ऋण वितरण का कार्यक्रम नगर पालिका निगम रायगढ़ के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम देशभर के सभी नगरीय निकायों में एक साथ आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरुवनंतपुरम (केरल) में वृहद कार्यक्रम के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत क्रेडिट कार्ड का औपचारिक शुभारंभ करते हुए देशभर के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया। इसी क्रम में रायगढ़ नगर निगम में सांकेतिक रूप से सभापति डिग्रीलाल साहू की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण एवं रूपे क्रेडिट कार्ड हितग्राहियों को प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना, जिसे वर्ष 2024 में संशोधित कर 31 मार्च 2030 तक विस्तारित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स का समग्र एवं सतत विकास सुनिश्चित करना है। योजना के तहत अब 15 हजार रुपए से 25 हजार एवं 50 हजार रुपए तक की बढ़ी हुई ऋण सीमा, यूपीआई से लिंक्ड रूपे क्रेडिट कार्ड, डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन हेतु डिजिटल कैशबैक एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक कवरेज का प्रावधान किया गया है। यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स को तात्कालिक सहायता से आगे बढ़ाकर दीर्घकालीन आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सुतीक्षण यादव, लीड बैंक मैनेजर कमल किशोर सिंह, मुख्य प्रबंधक दीपक बादानी, अकाउंट ऑफिसर अजय वर्मा, अकाउंटेंट मेहताब, मिशन मैनेजर केदार पटेल, दीपक पटेल, ऋषि मनहर, माया वर्मा, मनोरमा सदवर्ती, सरिता गात्रे, विनोद चौहान सहित बड़ी संख्या में योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।
पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ
नगर निगम रायगढ़ में हुआ ऋण वितरण कार्यक्रम



