रायगढ़। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ जवानों ने विगत दो दिनों से रेलवे स्टेशन सहित आने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर बनाई हुई है। साथ ही स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घुमने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को लेकर बिलासपुर जोन से मिले निर्देशों का पालन करते हुए रायगढ़ स्टेशन में जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार के दिशा-निर्देश में सुबह से शाम तक रायगढ़ से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की जांच की जा रही है। इस दौरान जवानों द्वारा यात्रियों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस भी किया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति से दिया हुआ खाद्य पदार्थ का सेवन ने करें, इसके अलावा अगर ट्रेन में कोई लवारिश बैग पड़ा हो तो इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ को दे, ताकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसकी जांच की जा सके। इसके अलावा टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल व प्लेटफार्म में लगातार जांच जारी है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं जांच कर रहे आरपीएफ जवानों ने बताया कि यह जांच तो हमेशा चलता है, लेकिन 26 जनवरी को लेकर गुरुवार से यह जांच तेज कर दिया गया है। साथ ही प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूमने वालों को पकडकऱ पूछताछ की जा रही है, साथ ही हिदायत दिया जा रहा है कि बगैर किसी काम के प्लेटफार्म में प्रवेश न करें, और अगर दोबारा एक ही व्यक्ति को दोबारा घुमते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों में होने वाली चोरी व जहरखुरानी जैसे मामलों से बचने के लिए जगरूक किया जा रहा है ताकि सफर करे दौरान किसी प्रकार की अप्रीय घटना न हो सके। इसके साथ ही प्लेटफार्म में प्रवेश करने से पहले ही यात्रियों की बैग को स्केनर मशीन से जांच की जा रही है।
सीसी टीवी कैमरे की नजर में स्टेशन
इस संबंध में आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों स्टेशन हाई पावर के 32 सीसीटीवी कैमरे की नजर में है, जिससे एक जवान की ड्यूटी कैमरे पर लगाई है जो लगातार ट्रेन में चढऩे व उतरने वालों पर नजर रख रहे हैं। साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की जांच के साथ यह भी देखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति ज्वलंनशील पदार्थ के साथ तो सफर नहीं कर रहा है, इसके संबंध में भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
वेंडरों को भी दी गई हिदायत
ट्रेन के अंदर अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बिक्री करने वाले वेंटरों की भी लगातार जांच करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ समझाईश दिया जा रहा है कि ट्रेन में अवैध फेरी न करें, अगर कोई वेंडर कार्रवाई के बाद दोबारा पाया जाता है तो उस पर जुर्माना के साथ सजा का भी प्रावधान है।
गणतंत्र दिवस को लेकर आरपीएफ अलर्ट
ट्रेन सहित स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर रख रही नजर
