रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ (ग्रामीण) द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत आगामी कार्ययोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक एवं अभिनंदन कार्यक्रम आज दिनांक 17 जनवरी को दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष नगेंद्र नेगी , शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाखा यादव पूर्व विधायक प्रकाश नायक, प्रभारी महामंत्री दीपक मंडल, कांग्रेस नेता किरण पंडा, कांग्रेस नेत्री नैना गभेल, प्रभारी महामंत्री शहर विकास ठेठवार, अशोक पंडा, अप्रंश सिन्हा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर किए जाने के प्रयासों के विरोध में जिलेभर में चलाए जाने वाले मनरेगा बचाओ संग्राम की आगामी रणनीति एवं कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम मे मनरेगा बचाओ संग्राम जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों में निम्न अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। तमनार में 20 जनवरी मंगलवार, लैलूंगा 22 जनवरी गुरुवार, पुसौर 23 जनवरी शुक्रवार, घरघोड़ा 27 जनवरी मंगलवार, धर्मजयगढ़-कापू 28 जनवरी बुधवार को तय किया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गांव-गांव तक अभियान को पहुंचाते हुए मजदूरों और गरीबों के काम के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी जनजागरण अभियान तेज करेगी। इस अवसर पर हाल ही में नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घरघोड़ा शिव शर्मा, खरसिया मनोज गभेल, पुसौर नरेश तिवारी, तमनार रूपेश पटेल, लैलूंगा वीरेन्द्र साह का पुष्पगुच्छ एवं कांग्रेस का गमछा देकर सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी एवं पदाधिकारियों ने सभी नव नियुक्त अध्यक्षों से संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया। शहर अध्यक्ष शाखा ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं, मनरेगा से जुड़े जमीनी अनुभवों एवं संगठनात्मक सुझावों को साझा किया। बैठक के अंत में जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी महामंत्री दीपक मंडल ने पार्टी की एकजुटता एवं जनसंघर्ष के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



