बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर यार्ड में स्थित समपार संख्या बीके–61 पर निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के कार्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। परियोजना के तहत 57.40 मीटर लंबाई एवं लगभग 360 टन भार वाले आधुनिक बो–स्ट्रिंग गर्डर की उच्च क्षमता वाली विंच मशीन की सहायता से सफलतापूर्वक लांचिंग की गई। यह रोड ओवर ब्रिज बहु-रेल लाइनों के ऊपर से सडक़ यातायात को सुरक्षित, सुचारु एवं निर्बाध रूप से संचालित करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। रेल परिचालन पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करने हेतु अत्याधुनिक निर्माण तकनीकों का उपयोग किया गया, जिससे गर्डर लांचिंग का यह जटिल कार्य बिना दीर्घकालिक रेल अवरोध के संपन्न किया जा सका।
गर्डर लांचिंग से पूर्व रोलिंग बीम की स्थापना की गई, तत्पश्चात नियंत्रित एवं चरणबद्ध प्रक्रिया के अंतर्गत विंच मशीन की सहायता से बो–स्ट्रिंग गर्डर को अत्यंत सटीकता एवं सुरक्षित ढंग से अपने निर्धारित स्थान पर स्थापित किया गया। यह तकनीक सक्रिय रेल पटरियों के ऊपर निर्माण कार्य के दौरान संरचनात्मक स्थिरता, उच्च स्तर की सुरक्षा एवं इंजीनियरिंग दक्षता सुनिश्चित करती है। यह संपूर्ण कार्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश रंजन के कुशल मार्गदर्शन में, रेलवे के अनुभवी अभियंताओं की कड़ी निगरानी तथा सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों के पूर्ण अनुपालन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उन्नत निर्माण तकनीकों के प्रयोग से बीके-61 रोड ओवर ब्रिज परियोजना को सुरक्षित, सुचारु एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने की रेलवे की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ हुई है। परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्रीय सडक़ यातायात को उल्लेखनीय राहत मिलेगी तथा रेल एवं सडक़ यातायात दोनों की संरक्षा एवं संचालन क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार सुनिश्चित होगा।
अनूपपुर यार्ड में बीके-61 फाटक पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धि
57.40 मीटर लंबे एवं 360 टन वजनी गर्डर की सफल लांचिंग



