रायगढ़। मानवीय सेवा और संवेदना की पवित्र भावना को साकार करते हुए आज 15 जनवरी से रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल ने समाज के जरुरतमंद दिव्यांगजनों के लिए शहर के गौरीशंकर मंदिर स्थित अग्रोहा भवन में पांच दिवसीय नि:शुल्क प्रभा फुट कृत्रिम पैर वितरण का आयोजन अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल, कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन आशीष महमिया, रोटेरियन संदीप अग्रवाल कार्यक्रम चेयरमैन व सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया गया है।
दीप प्रज्वलन व राष्ट्र गान से शुभारंभ- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर से शिरकत किए रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 28 – 29 रोटेरियन नवीन भावसार व विशिष्ट अतिथि गुजरात जामनगर से शिरकत किए समाजसेवी शरद सेठ, बिलासपुर से आये रोटेरियन पवन नालोटिया रोटेरियन सुशील रामदास की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ बेहद खुशनुमा माहौल में किया गया। अतिथियों का आत्मीय सम्मान- शुभारंभ के पश्चात रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यों ने मुख्य अतिथि रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नवीन भावसार व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शरद सेठ,पवन नालोटिया का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सेवा का परिचय दे रहा रायगढ़ रॉयल- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन नवीन भावसार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यगण मानवीय सेवा के कार्यों में पूरे तन मन व धन से समर्पित होकर मानवता का शानदार परिचय दे रहे हैं। इनके सभी कार्यों का मैं भी अवलोकन कर रहा हूँ। इनके सेवा कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है। इसी तरह विशिष्ट अतिथि शरद सेठ ने कहा कि जीवन में जरुरतमंद लोगों की सेवा करना है जीवन का सार है और इसमें रोटरी क्लब के सभी सदस्यगण अपनी अहं भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। वास्तव में जीवन में समाज सेवा और करुणा का भाव निहायत जरुरी है। जिसमें क्लब के सदस्यगण खरा उतर रहे हैं। वहीं रोटेरियन पवन नालोटिया ने कहा कि ईश्वर ने वास्तव में क्लब के सभी सदस्यों को सेवा कार्य के लिए ही चुना है। और क्लब के सभी सदस्यगण सेवा कार्य में पवित्र मन से समर्पित हैं। जिससे समाज के लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। जीवन में सेवा और संवेदना से ही आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है और यही बात रोटरी क्लब में देखने को मिल रही है। जिसके लिए सभी सदस्य साथी गण पुन: हृदय से बधाई के पात्र हैं। इसी तरह रोटेरियन सुशील रामदास ने उपस्थित तमाम विशिष्टगणों व लोगों के समक्ष क्लब के सेवा कार्य को सारगर्भित ढंग से अभिव्यक्त किए।
क्लब के चेयरमैन संदीप अग्रवाल व मीडिया प्रभारी सौरभ बट्टीमार ने बताया कि आज शुभारंभ के पहले ही दिन, यूपी, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से एक नयी जिंदगी की आस में पहुंचे 130 दिव्यांग जनों ने शाम तक शिविर स्थल में अपना पंजीयन कराया।वहीं उन्होंने बताया कि यह शिविर उन व्यक्तियों के लिए आयोजित किया गया है जिनके पैर घुटने के नीचे अथवा घुटने के ऊपर से कट चुका है। शिविर में पेटेंटेड तकनीक से निर्मित ‘प्रभा फुट’ कृत्रिम पैर लाभार्थियों को पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
भव्यता देने में टीम के सदस्यगण
उन्होंने बताया कि इस सेवा परियोजना का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल की समर्पित टीम द्वारा किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष रोटे. दयानंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस शिविर को सफल बनाने हेतु पूरी टीम सक्रिय है। परियोजना के संचालन की जि़म्मेदारी परियोजना चेयरमैन रोटे. आशीष महमिया एवं चेयरमैन रोटे. संदीप अग्रवाल निभा रहे हैं, जबकि क्लब के सचिव रोटे. नवनीत अग्रवाल व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल की यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगी। वहीं चार दिवसीय नि:शुल्क प्रभा फुट कृत्रिम पैर वितरण शिविर के आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष दयानंद अग्रवाल, सचिव नवनीत अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमैन,संदीप अग्रवाल, आशीष अरोड़ा, सुशील रामदास, विजय अग्रवाल एनआर, डॉ मनीष बेरीवाल, ओमप्रकाश मोदी, अजय जिंदल,संतोष अग्रवाल (युग),अंकित अग्रवाल गिरनार, अंकित अग्रवाल सरिया, अर्चित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल बीडी ज्वेलर्स, गौरव अग्रवाल श्रीराम हाइटेक, मनीष अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, पंकज गोयल, प्रतीक अग्रवाल,शक्ति अग्रवाल,आशीष मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल मीडिया प्रभारी सौरभ बट्टीमार सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं। वहीं आज शुभारंभ अवसर पर संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक राजेश डेनियल प्रिंसिपल ने शानदार ढंग से किया।
प्रभा फुट से मिलने वाले लाभ
कृत्रिम पैर लगने के पश्चात लाभार्थी बिना सहारे के चल सकेंगे, पालथी मारकर ज़मीन पर बैठ सकेंगे, आसानी से सीढिय़ाँ चढ़ सकेंगे, साइकिल चलाने एवं दैनिक गतिविधियाँ कर सकेंगे।वहीं शिविर का कार्यक्रम आगामी 15 जनवरी को माप व 18 एवं 19 जनवरी 2026 – फिटिंग एवं प्रशिक्षण शिविर स्थल अग्रसेन भवन,गौरीशंकर मंदिर के पास रायगढ़ में किया जा रहा है।



