रायगढ़। जिले में एक पड़ोसी युवक ने पति-पत्नी और उनकी बेटी पर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को ग्राम खैरपाली से पिता-बेटी की हत्या की सूचना मिली। इसके बाद एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, एफएसएल टीम और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि खैरपाली निवासी 70 वर्षीय रत्थूराम पटेल के घर उनके पड़ोसी 25 वर्षीय भीखम पटेल ने घुसकर पत्थर से हमला किया।
इस हमले में रत्थूराम और उनकी 45 वर्षीय बेटी खीरबाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, जबकि उनकी पत्नी फोटोबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। पूछताछ में रत्थूराम के बेटे रमेश पटेल ने बताया कि आरोपी रायपुर में काम करता था और कुछ दिनों से अपने नाना के घर खैरपाली गांव में रह रहा था।
रमेश पटेल ने बताया कि भीखम कई बार गुस्से में पड़ोसियों से झगड़ा करता रहा था और मंगलवार की शाम अचानक हमला कर इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) और 117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत उसे गिरफ्तार किया। आरोपी भीखम पटेल को बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पिता-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पत्थर से कुचलकर घटना को अंजाम दिया, नाना के घर आकर रह रहा था



