रायगढ़। एक युवक ने शराब के नशे में ग्रामीण को दो-तीन थप्पड जड़ दिया, जिससे उसने आवेश में आकर धारदार गैंती से इस कदर हमला किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानी निवासी दुलेंद्र उरांव पिता विरेंद्र उरांव (30 वर्ष) विगत कई साल से कोतरारोड थाना क्षेत्र के पतरापाली में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। ऐसे में सोमवार को शाम करीब 6 बजे घर से घुमने के लिए निकला, इस दौरान उसके दोस्त परमेश्वर सतनामी और राजू शर्मा मिल गए, जिससे तीनों एक जुट होकर शराब पीने के लिए निकल गए, इस दौरान तीनों युवकों ने शराब खरीदकर रात करीब 11 बजे पतरापाली तालाब के पास पहुंच गए और वहीं बैठकर रात करीब ढाई बजे तक वहां शराब का सेवन किए। इसके बाद वहां से उठकर तीन बजे के आसपास पतरापाली तिराहा के पास पहुंचे, जहां बैठकर तीनों आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला राम उरांव कहीं सायकल में पहुंचा तो दिलेश्वर उरांव ने उसकी सायकल को रोकते हुए गाली-गलौच कर दो-तीन थप्पड जड़ दिया। जिससे नाराज होकर राम उरांव ने बोला कि यहीं रूको मैं बताता हूं। जिससे उसने दौड़ कर अपने घर गया और गैती लेकर आया और दिलेश्वर उरांव के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। जिससे दिलेश्वर उरांव बीच सडक़ में गिर कर छटपटाने लगा। ऐसे में उसने दोबारा हमला दिया। साथ ही उसके साथी परमेश्वर उरांव व राजू शर्मा को भी मारने के लिए दौड़ाया, जिससे वे दोनों वहां से भाग निकले। ऐसे में दिलेश्वर की शव वहीं सडक़ में पडा रहा। इस दौरान मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे राजू शर्मा ने दिलेश्वर के घर जाकर बताया कि उसकी हत्या हो गई है। जिससे घटना की सूचना कोतरारोड पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर शव को जिला अस्पताल भेजा और यहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पीडि़त परिवार के द्वारा दर्ज कराई शिकायत के आधार पर आरोपी राम उरांव को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ जारी है।
गैती से हमला कर ग्रामीण की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
