रायगढ़। जिले में विगत सप्ताहभर से हल्की ठंड का एहसास होने लगा है, ऐसे में अब दिनों-दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन गुरुवार को अचानक हल्की बादल हो गया था, ऐसे में कहा जा रहा है कि बादल छंटने के बाद एकाएक ठंड बढ़ेगी। वहीं मौसम को देखते हुए इस बार पहले से व्यवसायी गर्म कपड़ों की बाजार लगा दिए हैं, जो अभी से बिक्री भी शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत सप्ताहभर से मौसम में बदलाव हो रहा है, जिससे रात के समय व सुबह के समय हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन गुरुवार से फिर आसमान में हल्की बादल आ जाने से न्यूनतम तापमान में कुछ खास गिरावट दर्ज नहीं हो पाया है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद मौसम साफ होते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढऩे की सभावना है, ऐसे में अगर बादल नहीं हुआ तो लगातार ठंड बढ़ेगी। वहीं हल्की ठंड का अहसास होते ही लोग सुबह-शाम शॉल-स्वेटर में शहर के पार्को में नजर आ रहे थे, लेकिन गुरुवार को दिन में बादल होने के कारण कभी ठंड तो कभी गर्म होने के कारण लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है, जिससे इन दिनों अस्पतालों में सुबह से ही लोगों की कतार लगनी शुरू हो जा रही है। साथ ही इन दिनों जो मरीज आ रहे हैं, उसमें ज्यादातर सर्दी-खांसी व बुखार से पीडि़त पाए जा रहे है, जिससे जांच के बाद कई लोग डेंगू से भी ग्रसित है, ऐसे में जब तक तेज ठंड नहीं पड़ेगा, तब तक डेंगू का खतरा बना रहेगा।
गर्म कपड़ों के सज गए बाजार
जिले में ठंड का अहसास होते ही शहर के चौक-चौराहों में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। हालांकि अभी तक कुछ खास बिक्री नहीं हो रही है, लेकिन मौसम को देखते हुए अगर ठंड बढ़ती है तो गर्म कपड़ों की मांग बढ़ जाएगी। साथ ही इस बार ठंड शुरू होते ही तिब्बतियों द्वारा भी दुकान लगा दी गई है। ऐसे में इनका कहना है कि दीपावली त्यौहार तक ठंड बढ़ जाएगी, जिसके बाद लगातार त्यौहार आने से गर्म कपड़ों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में पहले से ही दुकान लगा दिया गया है, साथ ही लोगों के मांग के अनुरूप नए वेरायटी के गर्म कपड़े आए हैं, जो लोगों को खुब पसंद आ रहा है। जिससे अभी से बिक्री भी शुरू हो गई है। वहीं व्यवसायियों की मानें तो अगर अच्छी ठंड हो गई तो ब्लैंकेट की बिक्री बढ़ जाएगी। जिससे इस बार 300 रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक के ब्लैंकेट मंगाया गया है।
तीन दिनों तक बादल रहने की संभावना
इस संबंध में मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक आसमान में बादल रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कुछ खास वृद्धि नहीं होगी, उसके बाद मौसम साफ होते ही न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है। जिससे ठंड का अहसास होगा।
सर्दी-खांसी का बढ़ा खतरा
उल्लेखनीय है कि मौसम में बदलाव होने के कारण सर्दी-खांसी के भी मरीज बढऩे लगे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि कभी ठंड तो कभी गर्मी होने के कारण इस तरह की समस्या आ रही है। साथ ही अभी मौसम में प्रदुषण भी फैला हुआ है जो नाक के रास्ते शरीर में जाने से एलर्जी होने के कारण सर्दी-जुकाम पकड़ रहा है। ऐसे में धूल से भी बचने की जरूरत की है। साथ ही इस समय होने वाली खांसी सप्ताहभर तक परेशान कर रहा है, ऐसे में सेहत से जुड़ी शिकायत आते ही तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं।
ठंड की दस्तक देते ही गर्म कपड़ों से सज रहा बाजार
इस बार कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार



