जशपुरनगर। पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम तमता स्थित केशलापाठ पहाड़ पर तीन दिवसीय परंपरागत केशलापाठ मेले का आयोजन किया गया। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित इस मेले में कलेक्टर रोहित व्यास शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मूलभूत अधोसंरचना विकास के निर्देश दिए। कलेक्टर व्यास ने 300 से अधिक सीढिय़ां चढक़र पहाड़ की चोटी पर स्थित देव स्थल पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने जिलेवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। हर वर्ष छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व छेरछेरा के दूसरे दिन केशलापाठ पहाड़ पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले में दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कलेक्टर ने श्रद्धालुओं और ग्रामीणों से किया संवाद
मेले के दौरान कलेक्टर ने श्रद्धालुओं और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से केशलापाठ देव स्थल पर आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मूलभूत अधोसंरचना का विकास किया जाएगा। कलेक्टर ने जानकारी दी कि देव स्थल परिसर में सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके साथ ही पहाड़ तक पहुंचने के लिए सडक़ निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। मंच निर्माण को लेकर की गई घोषणा का भी उल्लेख किया गया और बताया गया कि यह कार्य अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही वन विभाग के समन्वय से देव स्थल परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारा जाएगा। कलेक्टर ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और व्यापारियों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखते हुए मेला आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। ग्राम तमता के केशलापाठ पहाड़ पर स्थित देव स्थल में आयोजित इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर अपने परिवार और गांव की खुशहाली की कामना की। परंपरा के अनुसार, श्रद्धालु पहले देव स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं, इसके बाद मेले का आनंद लेते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह परंपरा कई दशकों से निरंतर चली आ रही है।
किलकिलेश्वर धाम में विकास कार्यों को मिलेगी गति
पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम किलकिला स्थित प्राचीन शिव मंदिर किलकिलेश्वर धाम में विकास कार्यों को नई गति मिलने जा रही है। कलेक्टर रोहित व्यास ने शनिवार को मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व्यास ने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि, शांति एवं विकास की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के महंत बाबा कपिल दास से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कलेक्टर ने मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों से मुलाकात कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं, मूलभूत अधोसंरचना, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मंदिर परिसर में प्रस्तावित बाउंड्रीवॉल, स्वागत गेट और सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों की तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी जोर दिया, ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकें। कलेक्टर ने मंदिर परिसर में स्थित तालाब में घाट निर्माण के प्रस्ताव की समीक्षा की और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंदिर समिति की ओर से शौचालय की आवश्यकता बताए जाने पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मंदिर परिसर में दो सामुदायिक शौचालय स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। इससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और परिसर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर परिसर के समग्र सौंदर्यीकरण के लिए एक समन्वित कार्ययोजना तैयार करने पर भी चर्चा की गई।
केशलापाठ पहाड़ पर आस्था का महासंगम, तमता मेला में शामिल हुए कलेक्टर व्यास
पौष पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय परंपरागत मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने की खुशहाली की कामना



