जशपुर। बारात में नाचने गए दो युवकों को छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जमकर पीटाई कर दी। घटना की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को प्रार्थी विजय डोम 38 वर्ष निवासी बालझार डोमपारा थाना पत्थलगांव ने थाना मेें रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 अप्रैल् की रात्रि करीबन 09.00 बजे के आसपास उसके दोनों पुत्र राम डोम व लक्ष्मण डोम, अपने साथियों के साथ बराती होकर शादी में नाचने ग्राम पंडरीपानी, दर्रापारा आए हुए थे, इसी दौरान ग्राम पंडरीपानी दर्रापारा का लडक़ा जामवंत चौहान, अपने साथियों के साथ मिलकर, प्रार्थी के दोनो पुत्रों राम डोम, लक्ष्मण डोम, तथा उसके साथियों के साथ लडक़ी को छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया और दोनो को लात-मुक्का से जमकर पीटाई कर दी। जिससे राम डोम के पूरे बदन तथा लक्ष्मण डोम के गले में चोट आई थी। घटना की रिपोर्ट पर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296,115(2) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच लिया था। इस दौरान विवेचना के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जामुवंत चौहान 19वर्ष व मनोहर चौहान, 24 वर्ष दोनों निवासी पंडरीपानी दर्रापारा को हिरासत में लिया गया है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुंडा गर्दी किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं की जावेगी, ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सतत निगाह है, जो भी गुंडा गर्दी करेगा, कानून उसे सबक सिखाएगी।
बारातियों से गुंडागर्दी, दो गिरफ्तार
पत्थलगांव के ग्राम पंडरीपानी का मामला
