रायगढ़। श्री बालाजी मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर सेंटर रायगढ़ में 10 वर्षीय बालक के दाहिने पैर में पाए गए स्पिंडल सेल ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। यह ट्यूमर पिछले एक वर्ष से अधिक समय से मौजूद था और आकार में काफी बड़ा हो चुका था। ट्यूमर दाहिने पैर के घुटने के ठीक नीचे, अंदरूनी (मेडियल) हिस्से में स्थित था। सर्जरी का उद्देश्य घुटने के जोड़ और हड्डी को सुरक्षित रखना था, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए गए। यह जटिल सर्जरी वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक ऑनको सर्जन डॉ. आकाश पण्डा एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई। सर्जरी के बाद बच्चे की स्थिति संतोषजनक रही। वह चौथे दिन से चलने लगा और उसे पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में बच्चा पूरी तरह ठीक है। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 8 महीनों से श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल में ऑन्कोलॉजी विभाग सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, जो रायगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है। अस्पताल की ऑनको टीम सराहनीय कार्य करते हुए ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर और उन्नत कैंसर उपचार उपलब्ध करा रही है।



