रायगढ़. इन दिनों हाथियों ने रात होते ही भोजन की तलाश में धान खरीदी पहुंच जा रहे हैं, ऐसे बंगुरसिया खरीदी केंद्र में विगत 10 दिनों से लगातार इनका आगमन हो रहा है, इससे अभी तक करीब 76 बोरी धान को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि खरीदी केंद्र में लगातार हाथियों के आगमन को लेकर अब किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जिससे अपने धान की रखवाली करने के लिए किसान रात 8 बजे के बाद अलर्ट हो जा रहे है, और सुबह 4 बजे तक रतजगा करते हुए वन विभाग की मदद से तीन-चार सदस्यों की टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर टार्च लेकर रखवाली करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय से लगे बंगुरसिया के धान खरीदी केंद्र में लगातार हाथी पहुंच रहे है। इससे ग्रामीण हाथों में टॉर्च लिए अलग अलग जगहों पर टीम बनाकर रखवाली कर रहे हैं, इस दौरान हाथियों के आहट मिलते ही खुद को बचाते हुए टार्च जलाकर शोर मचाते हुए उन्हें भगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं वनकर्मियों का कहना है कि रायगढ़ वन परिक्षेत्र में फिलहाल 29 हाथी और एक पांच हाथी का दल अलग-अलग दिशा में विचारण कर रहा है, जिसमें बंगुरसिया क्षेत्र में तीन हाथी ज्यादा सक्रीय है। जो विगत 28 दिसंबर की शाम करीब 7.30 बजे तीन हाथियों का दल बंगुरसिया खरीदी केंद्र पहुंचा और एक-एक कर धान की बोरी ले गए, साथ ही उसे खाने के बाद फिर से दोबारा केंद्र में पहुंच गए, हालांकि यह क्रम रात भर चलता रहा। जिससे वनकर्मी और ग्रामीणों ने मिलकर हाथियों को जंगल की तरफ भगाने का प्रयास करते रहे, साथ ही पूरी रात चिंघाड़ लगाते रहे और जैसे ही ग्रामीण शांत हो रहे थे, दोबारा पहुंच जा रहे थे।
रतजगा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि बीती रात हाथी मसहौल शांत होने का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में जैसे ही साढ़े सात बजा उसके बाद एक तीन हाथियों का दल जंगल से निकलकर केंद्र पहुंच गए और धान की बोर लेकर वहां से कुछ ही दूरी पर रखकर उसे खाया फिर बस्ती से होते हुए जंगल की ओर लौट गए, हालांकि वनकर्मी हाथियों पर टार्च की रौशनी दिखाते रहे, लेकिन वे जब तक धान की बोरी नहीं उठाए तब तक वहां पर डटे रहे। हालांकि ग्रामीण कई तरह की आवाज भी करते हुए उसके पीछे भी गए, ताकि वे धान का बोरी छोड़ दे, साथ ही गजराज वाहन से कई बार सायरन भी बजाया गया, लेकिन इसका भी कोई खास फर्क उन पर नहीं दिखा।
ग्रामीणों को दूरी बनाने की अपिल
हाथियों के लगातार आगमन को देखते हुए वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही बस्ती से होकर केंद्र तक पहुंचने के कारण सभी को घर के अंदर ही रहने की अपिल की जा रही है, ताकि कोई जनहानी न हो सके, हालांकि हाथी मित्र दल इन दिनों शाम होते ही तैनात हो जा रहे हैं, ताकि हाथी आने की सूचना लोगों को दे सके
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में रायगढ़ एसडीओ मनमोहन मिश्रा का कहना है कि जब से मंडी शुरू हुई तब से हाथी का आना जाना लगा हुआ है, जिसको लेकर वनकर्मी को तैनात किया गया है, साथ ही मंडी कर्मचारी भी इनके साथ रहते हैं, फिलहाल हाथी लगातार धान को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसका आंकलन कर मुआवजा बनाया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि रायगढ़ वन मंडल में 40 से 50 हाथी है, जिसमें शावक भी है, लेकिन गु्रप हाथी और शावक मंडल तक नहीं पहुंच रहे है, दंतैल ही फिलहाल आ रहे हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।



