रायगढ़। ट्रेलर मालिक संघ अपनी मांगों को लेकर विगत 13 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिसके चलते न तो बाहर से गाडिय़ां आ रही है और न ही यहां की गाडिय़ा बाहर जा रही है। इसके बाद भी आंदोलन जारी है, ऐसे में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब शासन-प्रशासन भी इनकी मांगों को सही मानते हुए परोक्ष रूप से सहमत हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द इनकी मांगों पर सहमति बन सकती है।
ट्रक मालिक संघ ने बताया कि पिछले 13 दिनों में कुल 5 मीटिंग बीजीएमएस द्वारा ख़ुद बुलाई गई और उनके द्वारा हर मीटिंग में पैतरा बाजी का खेल खेला गया, एक तरफ़ तो हमसे ये मीटिंग करते रहे दुसरी तरफ़ ये छत्तीसगढ़ के सभी जनप्रतिनिधि के पास हमारे इस जायज़ आंदोलन को ग़लत ठहराने का प्रयास में लगे रहे, लेकिन सभी अपने जन प्रतिनिधियों और राजनेताओं ने उनके पक्ष में खड़ा होने के बजाय हमारी उचित और जायज माँग के पक्ष में खड़े रहे। इसके बाद भी इन्होंने खडय़ंत्रों का जाल जारी रखा कभी एफआईआर के लिये प्रशासन के पास तो कभी हमारे अभिन्न अंग तमनार को तोडऩे की कोशिश करते रहे, लेकिन संजय, पितेश, लोकनाथ, गुड्डन पटनायक सभी ने यूनियन का साथ देकर इनके इस कुत्सित प्रयास को विफल कर दिया।
ट्रेलर मालिक संघ का कहना है कि पाँच मीटिंग जिलाधीश के समक्ष हुई, बैठक में इन्होंने अपनी हठधर्मिता दिखाई और मीटिंग बेनतीजा रही। हर बार इन्होंने ही मीटिंग बुलाई और नतीजे पर नहीं पहुंचे 150 गाड़ी से चालु करके आज ये 300 गाड़ी देने तक पहुंचे है, पर हमारी माँग अभी भी 40प्रतिशत की है वो भी सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के परिवहन में चाहे वो ओडिशा के किसी भी खदान से हो, कल अगर ये समझौता करते तो शायद प्रतिनिधि मंडल गतिरोध ख़त्म करने के हिसाब से 1-2प्रतिशत नीचे भी बात कर लेता पर अब इन्होंने वो मौक़ा भी खो दिया अब तो 40प्रतिशत के नीचे सवाल ही नहीं पैदा होता जो भी होगा देखा जायेगा।
आगामी रणनीति
वहीं संघ का कहना है कि अब प्रशासन से बात कर के पंडाल बॉर्डर पर शिफ्ट किया जायेगा। सभी जनप्रतिनिधि से मिलकर इनकी दादागिरी गुंडागर्दी के खिलाफआवेदन दिया जायेगा। सभी इकाई अध्यक्ष अपनी इकाई से प्रतिदिन 5-7 सदस्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंडाल में समय दे। एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से मिलकर सभी सदस्यों की समस्या और ओडिशा की हठधर्मिता से अवगत करायेगा। जिले के सभी सम्मानित नागरिकों प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है पर फिर भी युनियन आग्रह करता है कि आप सभी कुछ समय पंडाल में दे, जिससे हम सदस्यों का उत्साहवर्धन होता रहे। वहीं यूनियन ने गाड़ी मालिको व यूनियन के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे हिम्मत बनाये रखें और मज़बूती से साथ दे। आप युनियन में है या नहीं ये जरूरी नहीं है आप आज युनियन का साथ दीजिये युनियन आपका साथ जि़न्दगी भर देगी, बात जब अस्मिता सम्मान और स्वाभिमान की आ पड़ी है तो हम सब एक है और ये दिखाने का समय अब हम सभी के सामने खड़ा है । याद रखियेगा अभी नहीं तो फिर कभी नहीं। मर जायेगे परन्तु 40प्रतिशत लेकर रहेगे, वादा है कुछ भी हो जाये युनियन पदाधिकारी पीछे नहीं हटेगे ना ही कोई ग़लत समझौता करके युनियन से गद्दारी करेगे, परन्तु ये भी सच है आप साथ नहीं दोगे तो कुछ नहीं कर पायेगे। आप खड़े रहिये युनियन के साथ जीत निश्चित है।
बीजीएमएस के पैतराबाजी के खिलाफ ट्रेलर मालिक संघ का करारा जवाब
कहा-नुकसान सह सकते हैं पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेेंगे, 13वें दिन भी ट्रेलर मालिक संघ का हड़ताल जारी, लगातार बैठक के बाद भी नतीजा सिफर



