रायगढ़। एक युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी पत्नी व सास की इस कदर पीटाई कर दिया कि उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई तो वहीं उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका उपचार जारी है। वहीं आरोपी युवक भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर लियाहै। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ेली निवासी भगत सिदार की पड़ोसी गांव निवासी आरती सिदार से कुछ साल पहले शादी हुई थी, जिससे बीच-बीच में भगत सिदार की सास भी उसके घर बेटी से मिलने के लिए आती रहती थी। ऐसे में विगत चार-पांच दिन पहले उसकी सास घसनीन बाई सिदार अपनी बेटी से मिलने े लिए भगत सिदार के घर पहुंची थी, इस दौरान गुरुवार घरेली बात को लेकर पति- पत्नी में विवाद हो गया, इससे तैस में आकर भगत सिदार ने आरती को लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा, जिसे देख घसनीन बाई ने बीच-बचाव करने गई तो भगत ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया, जिससे मां-बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डाक्टरेां ने प्राथमिक जांच में ही आरती सिदार को मृत घोषित कर दिया, वहीं घसनीन को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरती सिदार के सिर में डंडे से गंभीर चोट लगने के कारण मौत हुई है। हालांकि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जा रहा है, जहां मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान
उल्लेखनीय है कि आरती की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद उसका पति भगत सिदार तनाव में आ गया था, और शुक्रवार को दोपहर जब परिजन आरती का पीएम कराकर शव लेकर घर पहुंचे तो भगत सिदार की खोज बीन करने लगे, इस दौरान जब घर के अंदर गए तो वह फांसी पर लटका हुआ था। जिससे घटना की सूचना सारंगढ़ पुलिस को दी गई। इससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गांव में मातम का माहौल
गुडेली में एक ही घर के बेटा व बहू की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम का महौल बन गया है। ऐसे में अब एक साथ दो पति-पत्नी का शव शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है। साथ ही गांव में इस बात को लेकर चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर क्या कारण था कि उसने पहले पत्नी की हत्या कर दी फिर खुद फांसी लगा लिया,ऐसे में अब पुलिस जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।



