खरसिया। हमालपारा बस स्टैंड से तहसील जाने वाले मुख्य सडक़ पर बोतल्दा मोटर्स के सामने स्थित पीपल पेड़ पर मधुमक्खियों के छत्तों से लोग हलाकान हैं। उड़ती हुई मधुमक्खियों के झुंड जहां राहगीरों को काट रहे हैं वहीं आसपास के घरों में प्रवेश रहवासियों को भयग्रस्त कर रहे हैं।
इन दिनों हमालपारा से तहसील आने जाने वाले राहगीर मधुमक्खियों के हमलों से परेशानी झेल रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब मधुमक्खियां किसी को नहीं काटती। यहां बोतल्दा मोटर्स के सामने स्थित बगीचे में मधुमक्खियों ने पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों ने छत्ते बना लिये हैं। जिनसे निकलकर मधुमक्खियों के झुंड लोगों काटकर घायल कर रहे हैं।चील बाज जैसे बड़े पक्षी मधु की खूशबू से आकर्षित होकर इन मधुमक्खियों के छत्तों से मधु पीने आते हैं जिससे मधुमक्खियां आक्रोशित हो झुंड में निकलती हैं और उनकी चपेट में जो आता है उसे घायल कर देती हैं। मधुमक्खियां आसपास के घरों में भी प्रवेश कर जा रही हैं जिससे लोग भयाक्रांत हैं। इस मामले में जब लोगों ने वार्ड पार्षद विजय शर्मा को बताया तो उन्होंने ने नगर पालिका का ध्यान इस ओर दिलाया तो पालिका वालों ने किसी भी मदद से इंकार कर दिया।जिन लोगों की जमीन है उनका भी ध्यान इस ओर मौहल्ला के लोग दिला चुके हैं पर मधुमक्खियों के आतंक से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पाया ।
मधुमक्खियों के आतंक से लोग परेशान, कई राहगीरों को काटा



