रायपुर। एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अफीम के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी अफीम को नए साल में खपाने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलबाग सिंह (55) निवासी पार्थिवी प्रोविन्स सरोना डी.डी. नगर रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, पार्थिवी प्रोविन्स के आगे रोड किनारे एक व्यक्ति अफीम लेकर कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए हुलिए के आधार पर उसे पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से 1.075 किलो अफीम मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि, दिलबाग सिंह नववर्ष की पार्टियों में अफीम खपाने की योजना बना रहा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी का किसी बड़े नेटवर्क से संबंध तो नहीं है यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय अभियान के तहत की गई है। अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबार पर रोक लगाना और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।
रायपुर पुलिस 2025 में अब तक नशा बेचने वाले 700 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये आरोपी रायपुर में गांजा, एमडीएमए, एलएसडी, ओजी (विदेशी गांजा) हेरोइन, नशे की गोलियां, अफीम, कफ सिरप को बेचते और उसे लाते हुए पकड़े गए। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि, ये आरोपी ओडिशा से गांजा और महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा से ड्रग्स लाते और उनको रायपुर सहित अन्य जिलों में बेचते हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी ये आरोपी नशीली सामग्री पहुंचा रहे हैं। रायपुर के होटलों, पब और फॉर्म हाउसों में आयोजित प्राइवेट पार्टियों में ड्रग्स को कोडवर्ड के सहारे बेचा जा रहा है। ये सब बात पुलिस की जांच में पहले भी सामने आ चुकी है।
न्यू ईयर के लिए लाई गई अफीम जब्त, एक गिरफ्तार
पुलिस ने 5.50 लाख का अफीम किया बरामद



