रायपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस द्वारा तीन माह की समयावधि बढ़ाने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में धांधली करवाई है। कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में अनेक मतदाताओं के नाम गलत तरीके से जोड़े गए हैं। किसी का नाम दो-दो, तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है? तो कहीं एक ही क्षेत्र के दो बूथों पर एक ही व्यक्ति का नाम पाया गया है। एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. मिश्रा ने कहा कि अब जब कांग्रेस एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रही है, तो भाजपा चाहती है कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों का गहन परीक्षण और पूर्ण शुद्धिकरण करे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर, चुनाव आयोग की नियमित और पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है। आयोग द्वारा सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाती है, तब कांग्रेस कोई आपत्ति नहीं करती, लेकिन बाद में फर्जी मतदाता और वोट चोरी के झूठे आरोप लगाती है। डॉ. मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, ‘कांग्रेस के लोग संविधान की किताब तो लहराते हैं, लेकिन उसे पढ़ते नहीं।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है और यदि कांग्रेस भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाती है, तो उसका जवाब भाजपा देगी।
कांग्रेस के संरक्षण में जोड़े गए फर्जी वोटर : बीजेपी
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया आरोप



