रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल से अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक रतेरिया व सचिव डॉ सतीश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में एवं सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से जिले के बैडमिंटन विधा से जुड़े खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 दिसंबर तक बड़ी भव्यता के साथ किया जा रहा है।
तीन दिवसीय आयोजित भव्य जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत आज 170 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टि कराई।जिसमें सबसे अधिक अंडर 14 के ब्वॉय खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता शुभारंभ के पहले दिन आज खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं यह तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर 14 गर्ल्स सिंगल्स, 14+गर्ल्स सिंगल्स, ओपन गर्ल्स डबल्स व ब्वायज ग्रुप में अंडर 14 सिंगल्स, अंडर 17 सिंगल्स, ओपन ब्वायज सिंगल्स, ओपन ब्वायज डबल्स और 40 +मेन्स डबल्स के अंतर्गत होगी।
एसपी दिव्यांग पटेल ने किया शुभारंभ
आज शाम को पांच बजे इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बेहद ही खुशनुमा माहौल में दीप प्रज्वलित कर व शॉट लगाकर शुभारंभ किए। शुभारंभ के पश्चात एसपी श्री पटेल ने रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सभी सदस्यों को शानदार आयोजन के लिए बेहद बधाई दी और उन्होंने कहा कि जिले के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाडिय़ों को ऐसे आयोजन से एक अच्छा मंच के साथ उनको आगे बढऩे का सुअवसर भी मिला है। निश्चित रुप से खिलाडिय़ों को राज्य व नेशनल स्तर में पहुंचकर बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाएंगे। वहीं शुभारंभ के पश्चात क्लब अध्यक्ष कमलेश रतेरिया, कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक रतेरिया व सचिव डॉ सतीश अग्रवाल ने एसपी दिव्यांग पटेल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भव्यता देने में जुटे सदस्यगण
वहीं इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन आलोक रतेरिया, सचिव रोटेरियन डॉ सतीश अग्रवाल, रोटेरियन विनोद बट्टीमार, रो पवन अग्रवाल रोटेरियन विशाल सारस्वत, रो प्रवीण बंसल, रो अरविंद गर्ग, रो संतोष नायर, रो विनय केडिया, रो संजय सोनी, रो राजेन्द्र सिंह, रो पप्पू अग्रवाल, रो गौरीशंकर नरेडी, रो आकाश पुरसेठ, रो महेश अग्रवाल, रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा, रोटेरियन अतुल रतेरिया रश्मि गर्ग, रेखा अग्रवाल सपना अग्रवाल, बरखा रतेरिया, कोच टीम प्रमुख सौरभ पंडा सहित सभी टीम सदस्यों की उपस्थिति रही और तीन दिवसीय आयोजन को भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं।
जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का सुअवसर मिलेगा : एसपी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन



