खरसिया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के खरसिया विधानसभा प्रभारी टिकेश डनसेना ने रायगढ़ जिले के प्रभारीमंत्री रामविचार नेताम से क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में एंबुलेंस व्यवस्था की मांग की है। शुक्रवार को टिकेश डनसेना ने प्रभारीमंत्री से मुलाकात कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की कमी से अवगत कराया। वहीं ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र एंबुलेंस की व्यवस्था की मांग की। उल्लेखनीय होगा कि क्षेत्र के मरीज बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु पहुंचते हैं। वहीं यहां 108 की व्यवस्था भी नहीं है। कई इमरजेंसी केस भी आते हैं जब मरीजों को रायगढ़ रेफर करना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को निजी वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिससे उनका खर्च बेवजह बढ़ जाता है। वहीं आए दिन क्षेत्र में दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। ऐसी स्थिति में यहां अनेकों मरीज पहुंचते हैं और एंबुलेंस की व्यवस्था न होने की वजह से परेशान भी होते हैं। किसान मोर्चा के प्रभारी टिकेश डनसेना ने जनहित के इस मुद्दे को लेकर प्रभारी मंत्री से चर्चा की, वहीं शीघ्रातिशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की है।