धरमजयगढ़। जिले के वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल वन परिक्षेत्र में इमारती लकड़ी की तस्करी में संलिप्त ट्रैक्टर वाहन जब्त किया गया है। वन विभाग द्वारा जब्त ट्रैक्टर को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छाल रेंजर राजेश चौहान की सक्रियता से तस्करी के मंसूबों को एक बार फिर से नाकाम कर दिया गया है। इस मामले पर मिली अधिक जानकारी के मुताबिक़ छाल रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़ेकेला से बनहर मार्ग से न्यू हॉलेंड ट्रैक्टर को लकड़ी की तस्करी करते पकड़ा गया है। ट्रैक्टर वाहन में तस्करी की सूचना पर वन विभाग द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर ट्रेक्टर को कुड़ेकेला बनहर मार्ग पर रात के अंधेरे में पकड़ा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ वन विभाग की टीम द्वारा तेज रप्तार आ रहे ट्रैक्टर को आते देख रोका गया। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक अपने सामने वन विभाग के टीम को देख गाड़ी मुख्य सडक़ पर खड़ी कर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। जहाँ लावारिस हालत में मिले ट्रैक्टर को विभाग के टीम ने अपने कब्जे में लेकर तस्दीक की। जिसमें ट्राली में रेत के अंदर 19 नग साल के चिरान, 0.801 घनमीटर चौखट लकड़ी का ट्राली के अंदर रेत में दबे होना पाया गया। उक्त कार्यवाही छाल वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान के दिशानिर्देश पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया है। इस मामले में वन विभाग द्वारा आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।



