धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के एक युवक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा दो नामजद व अन्य चार आरोपियों के खिलाफ बलवा, एस्ट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक युवक से मारपीट की इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि तेज या अनियंत्रित गति से कार चलाने की बात को लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ।
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दिन पीडि़त अपने अन्य साथियों के साथ कार से धरमजयगढ़ नगर से गुजरकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान कापू रोड पर दर्रा घाट के पास उनकी कार फंस गई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि इस बीच आरोपी वहां आए और कार चलाना नहीं आने की बात कहते हुए जातिगत गालीगलौज कर बेतहाशा मारपीट की। बताया जा रहा है कि तेज गति से कार चलाने की बात को लेकर आरोपियों ने युवक का पीछा करते हुए आगे जाकर उसे रोका। जिसके बाद आरोपियों ने डंडे व लात मुक्के से युवक की पिटाई शुरू कर दी। वहीं, घटना के बाद इस मामले में पीडि़त पक्ष के द्वारा स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आदिवासियों पर बढ़ रहा अत्याचार क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के युवक के साथ मारपीट करने के इस मामले में धरमजयगढ़ सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सभी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है। सर्व आदिवासी समाज के धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिदार के नेतृत्व में इस आशय का पत्र स्थानीय पुलिस प्रशासन को सौंपा गया है। जिसमें युवक से मारपीट में कथित तौर पर शामिल पांच लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है। साथ ही इस पत्र में अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के उत्पीडऩ के मामलों में बढ़ोतरी की बात कही गई है।
आदिवासी युवक से मारपीट का वीडियो वायरल
संगीन धाराओं के तहत 6 पर केस दर्ज, दो जेल दाखिल
