रायगढ़। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 26 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय से होगी, जहाँ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर गुरुद्वारा पहुँचेंगे और वहाँ आयोजित रक्तदान शिविर में सहभागिता करेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि यह आयोजन चार साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं में देशभक्ति, त्याग और सेवा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके पश्चात शाम के समय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- स्टेशन चौक में वीर बाल दिवस पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें चार साहिबजादों के शौर्य, बलिदान और धर्म रक्षा के इतिहास को दर्शाया जाएगा।
वीर बाल दिवस टोली के संयोजक सतपाल बग्गा एवं कार्यक्रम के प्रभारी अंशु टुटेजा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
वीर बाल दिवस पर भाजपा का कार्यक्रम आज
रक्तदान शिविर में सहभागिता और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का होगा प्रदर्शन



