रायगढ़। आज देर रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के हृदय स्थल पुरानी हटरी परिसर में स्थित ड्राइफुड दुकान सहित तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि दमकल वाहनों के पहुंचने से पहले दुकानें धू-धू कर जल रही थी और आग की लपटे अगल-बगल की दुकानों में भी फैल रही थी। आग किन कारणों से लगी इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि यह भीषण आग शार्ट-सर्किट की वजह से हुई होगी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अब तक इस भीषण आगजनी की घटना में दुकानदारों को लाखों की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जिसका आंकलन नहीं हो पाया है। यही नहीं इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। हालांकि दमकल विभाग की वाहनें लगातार प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द इस भीषण आग पर काबू पाया जा सके।



