रायगढ़। काम करके बाइक से लौट रहे राजमिस्त्री को किसी अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के सरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधाईभाठा निवासी ब्रिजलाल साहू पिता स्व. आनंदराम साहू (42 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था, इससे हर दिन सुबह में घर से बाइक से निकल जाता था। ऐसे में विगत 12 दिसंबर को भी उसने काम करने के लिए ग्राम सरवानी गया था, लेकिन किसी कारणवश काम नहीं होने से उसने दोपहर में ही वापस बाइक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे के आसपास ग्राम दानसरा के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसके बाइक को पीछे से ठोकर मारकर भाग निकला, इससे ब्रिजलाल लहुलुहान हालत में सडक़ किनारे पड़ा था, जिसे राहगीरों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। इससे परिजन अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे अपेक्श अस्पताल में भर्ती कर उपचारा कराया जा रहा था। जहां मंगलवार को सुबह करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जूटमिल पुलिस ने पंचनाम दर्ज कर शव को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा और यहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
मृतक के परिजनों का कहना था कि जिस दिन यह हादसा हुआ है तब से उसे होस ही नहीं आया था, ताकि उससे पूछताछ की जा सके। ऐसे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसे कौन सा वाहन ठोकर मारी है। लेकिन बाइक की हालत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि किसी चार चक्का वाहन चालक ने ही ठोकर मारी है। ऐसे में अब पुलिस जांच के बाद ही हादसे का सही कारण सामने आ सकेगा।
सडक़ हादसे में घायल राजमिस्त्री की उपचार के दौरान हुई मौत
विगत दिनों अज्ञात वाहन चालक ने मारी थी ठोकर



