रायगढ़। बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग का सख्त अभियान चलाया। सोमवार को बाहर से कुल 12 टीमें रायगढ़ पहुंचीं और शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की। इस दौरान कुल 174 उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी गई। इनमें से 77 उपभोक्ताओं से करीब 21 लाख रुपये की बकाया राशि की वसूली भी की गई।
बिजली विभाग ने बताया कि यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। जिन उपभोक्ताओं पर 10 हजार से 40 हजार रुपये तक का बकाया है, उनकी बिजली सप्लाई काटी जाएगी। विभाग का कहना है कि लंबे समय से बिल भुगतान नहीं होने के कारण करोड़ों रुपए का बकाया हो चुका है, इसलिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई के लिए जांजगीर, सारंगढ़ सहित अन्य जिलों से टीमें बुलाई गई है। हर टीम में जेई, लाइनमैन और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करें, ताकि लाइन कटने जैसी कार्रवाई से बचा जा सके।
पहले चरण में कट चुके हैं 50 हजार से ज्यादा कनेक्शन
बिजली विभाग पहले चरण में 50 हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वाले करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काट चुका है। इस कार्रवाई के बाद कई उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा भी किया था। अब दूसरे चरण में 10 से 40 हजार रुपए तक के बकायादारों पर कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को भी चलेगा अभियान
जोन-1 के कार्यपालन अभियंता आरके राव ने बताया कि, बकायादारों की सूची काफी लंबी है और कई उपभोक्ता लंबे समय से बिजली बिल नहीं चुका रहे हैं। इसी कारण बाहर से टीमें बुलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी जाएगी, जिन पर 10 से 40 हजार रुपए तक का बकाया है। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करें। रायगढ़ में बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग का सख्त अभियान चलाया। सोमवार को बाहर से कुल 12 टीमें रायगढ़ पहुंचीं और शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की। इस दौरान कुल 174 उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी गई। इनमें से 77 उपभोक्ताओं से करीब 21 लाख रुपये की बकाया राशि की वसूली भी की गई। बिजली विभाग ने बताया कि यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। जिन उपभोक्ताओं पर 10 हजार से 40 हजार रुपये तक का बकाया है, उनकी बिजली सप्लाई काटी जाएगी। विभाग का कहना है कि लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण करोड़ों रुपये बकाया हो गए हैं, इसलिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के लिए जांजगीर, सारंगढ़ सहित अन्य जिलों से टीमें बुलाई गई हैं। हर टीम में जेई, लाइनमैन और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करें, ताकि लाइन कटने जैसी कार्रवाई से बचा जा सके।
बिजली बिल बकायादारों पर सख्ती
174 उपभोक्ताओं की लाइन काटी, 21 लाख वसूले गए



